पंचकूला /11 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए (Chandimandir Area) बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी चंडीमन्दिर के नेतृत्व में धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेश कौशिक पुत्र कृष्णा कौशीक वासी बरवाला पंचकुला हाली मे पार्वती इन्कलेव बलटाना जिरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – DC महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता|
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने स्वामित्व आई.डी.पलोट को 2016 मे अपने भाई को बेच दिया था जो प्लाट आरोपी ने दोबारा 2021 मे दुसरे व्यक्ति को बेच दिया था जिस पर आरोपी के भाई ने दिनांक 07.05.2022 को उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धोखा धडी का मामला दर्ज कतरवाया था जिस बारे थाना (Chandimandir Area) में दर्ज शिकायत पर भा.द.स की धारा 420/467/468/471/120-बी के तहत थाना चंडीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में धोखाधडी करनें वालें उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 10.01.2023 को गिरफ्तार करके पेश मान्नीय अदालत कर जुडीशीयल भेज दिया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?