पंचकूला /15 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Polytechnic) पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व मे उसकी टीम नें पॉलिटेक्निक के बाथरुम से टुटिंया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल वासी आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Operation Smile : भिखारियों का पुनर्वास करके पहुँचाया आश्रम, मिली नई जिन्दगी|
जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.04.2023 को शिकायतकर्ता इन्चार्ज एसएमओ संस्था सरकारी पॉलिटेक्निक सेक्टर 26 नें शिकायत दर्ज करवाई कि (Polytechnic) पॉलिटेक्निक में बनें बाथरुम से टुटियां व पाईप चोरी कर लिये गये है जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 25 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वरा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें टुंटिया व पाईप चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (Polytechnic) गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।