पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में हत्या की कोशिश करनें (Attempt To Murder) के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह खोखर पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सुभाष नगर HMT पिन्जोंर के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नवल प्रवेश वासी गाँव मस्तुलीपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल रामपुर स्यूडी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह संदीप सिंह खोखर के पास जरनेटर का काम करता है|
ये भी पड़े – पंचकूला सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मर्डर के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया।
दिनांक 11.05.2023 को वह उसके मालिक के कहे अनुसार बच्चो को लेनें के लिए रामपुर सियूडी लेनें चला गया जब वह अपनें मालिक के घर के बाहर पहुँचा तो वह पर उसके मालिक का भाई कुलदीप खोखर मिला जो शिकायतकर्ता को गाली गलौच करनें लग गया और थप्पड मुक्के मारने लगे और मुझे धक्का मार कर मोटर साईकिल से नीचे गिरा दिया और एयर गन से शिकायतकर्ता पर फायर कर दिया तभी पीडित शिकायतकर्ता नें पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी और पीडित व्यकित को इलाज हेतु कालका अस्पताल में फर्ती करवाया गया जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,506 एंव आर्मज एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 11.05.2023 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया| (Attempt To Murder)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?