सिरसा के प्रख्यात विद्वान रहे परम पूज्य स्व. पंडित तुलसीराम जी (श्री गीता भवन मंदिर के आजीवन पुजारी) के ज्येष्ठ पुत्र सुप्रसिद्ध ज्योतिष वास्तु शोध वैज्ञानिक, मार्गदर्शक, वैदिक अनुष्ठानाचार्य एवं शास्त्रीय संगीतकार व सुमधुर शास्त्रीय भजन गायक आचार्य मदन टी.कौशिक को अयोध्या में होने वाले अष्टोत्त्तर सहस्त्र कुंडीय महायज्ञ में शामिल होने का सुअवसर मिला है, जो कि सिरसावासियों के लिए अति गौरव का क्षण है। आचार्य मदन (Madan Tulsiram) कौशिक गत 30 वर्षों से मुंबई में प्रवास करके फिल्म इंडस्ट्री व अन्य नामी-गिरामी हस्तियों को अपना बहुमूल्य ज्योतिष वास्तु मार्गदर्शन प्रदान करके उनका जीवन प्रशस्त करते हुए सिरसा जिला का नाम रौशन कर रहे हंै।
ये भी पड़े– नशे को त्यागकर खेलों में भागीदारी करें युवा : संतोष बैनीवाल (Santosh Bainiwal)
आचार्य मदन कौशिक ने बताया कि भारत ही नहीं, पूरा विश्व इस समय प्रभु रामलला की अयोध्या (श्रीराम जन्मभूमि) में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस तरह से उत्साहित है कि इसका वर्णन करना भी कठिन है। यह क्षण 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और अनगिनत रामभक्तों के बलिदान के बाद आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के अथक प्रयासों को नकारा नहीं जा सकता। निश्चित रूप से पूरे भारत के लिए ही गौरव का क्षण है और भारतवर्ष ही नहीं, अपितु विश्व का प्रत्येक सनातनी जैसे 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर अपने लाड़ले श्रीराम लला के दर्शन को आतुर है।
किंतु ये सुअवसर हर किसी को नसीब नहीं हो सकता, जिसके कई कारण हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रमुख यज्ञाचार्य पूज्य श्री बालकृष्ण जी कौशिक ऐसा ही महायज्ञ गत वर्ष सालासर धाम में भी करवा चुके हंै और वे (मदन कौशिक) उसमें भी अपनी सहभागिता कर चुके हंै। अब एक बार फिर वैसा ही दिव्य अष्टोत्त्तर सहस्त्र कुंडीय यज्ञ परमसंत, सुप्रसिद्ध प्रज्ञाचक्षु श्रीराम भद्राचार्य जी के सान्निध्य में और आचार्य श्री (बालकृष्ण जी) के मार्गदर्शन में अयोध्या धाम में होने जा रहा है। इस महायज्ञ में वे (मदन कौशिक) ऋत्विक (यज्ञ कुंडाचार्य) तथा प्रबंधक/व्यवस्थापक की भूमिका भी निभाने जा रहे हंै। आचार्य बालकृष्ण जी से उन्हें 13 जनवरी तक अयोध्या में पहुंचने का निमंत्रण मिल चुका है। (Madan Tulsiram)