पंचकूला/17 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में अवैध स्थानों पर वाहनो की पार्किंग तथा सड़क किनारो पर वाहनों की पार्किंग को लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से समाधान हेतु आज मंगलवार ट्रैफिक सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त में ट्रक युनियन के साथ मीटींग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान ACP Traffic नें ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गये ।
ये भी पड़े – पंचकूला में नशा करके वाहन चालक सडक दुर्घटना मामलें में किया गिरफ्तार|
इसके अलावा ACP Traffic नें कहा कि सडक किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग वाहनों को खडा करते है जो गलत जगह पर एक वाहन के खडा होनें से ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिसकी वजह से आमजन को समस्य़ा का सामना करना पडता है जिस सबंध में ACP ट्रैफिक नें कहा शहर में ट्रैफिक पुलिस तैनात जो नाकांबदी या गस्त करते हुए अगर कोई वाहन अवैध स्थान पर वाहन खडा पाया गया तो तुरन्त मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही ACP ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक चाहे दो पहिया हो या चाहे चार पहिया अपनें विवेक से वाहन को सही जगह पर वाहन का पार्क करें । ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना झेलनी पडे । इसके अलावा कहा कि अगर आमजन आपसी सहयोग औऱ विवेक से चलें तो कुछ हद तक ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारा जा सकता है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही ACP Traffic नें कहा ट्रक यूनियन के अधिकारियो को कहा कि हाईवे पर एक लाईन में वाहन को चलाएं और सर्दी के मौसम में वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें । और ट्रैफिक नियमों की पालना करें और वाहनों को अवैध जगहों पर पार्क ना करें ना ही वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन करें । मीटिंग के दौरान शहरी इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, ट्रक युनियन के प्रैजिडेंट हरभजन सिंह, वाइस प्रैजिडेंट प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, पुरण लाल ,राजकुमार, सेन्टर यूनियन प्रैजिडेंट अमनप्रीत सिंह, सजन सिंह, हरिन्द्र सिंह, गुरजेंट, सतविन्द्र सिंह, सतीश कुमार तथा रोहित कुमार उपस्थित रहे ।