बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार (Actor) उमेश शर्मा का विशेष संवाद नव टाइम्स न्यूज़ के साथ।
सबसे पहले तो हमें आप अपने बारे में बताएं आपका बचपन कैसा था आप क्या बनने की इच्छा रखते थे?
उमेश:- जैसा कि आप जानते हैं मेरा नाम ‘उमेश शर्मा’ है और मूल रूप से मैं जोधपुर-राजस्थान का रहने वाला हूं राजस्थान में ही मैंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करी. बचपन जैसा लगभग एक आम बच्चे का होता है वैसा ही मेरा भी रहा और मैं अपने बचपन के सपने की बात करूं तो मैं क्रिकेट खेलने का बहुत शौकीन था मैं क्रिकेट में ही आगे जाना चाहता था लेकिन तकदीर को मुझे कहीं और ही ले जाना था जिसके चलते मैं क्रिकेट के फील्ड में आगे नहीं बढ़ पाया।
आपके बॉलीवुड जगत के करियर की शुरुआत कैसे हुई?
उमेश:- अपनी 12वीं की पढ़ाई कर मैं अपने मामा के साथ काम करने लगा वे शादी वगैरह में प्री वेडिंग शूट का काम किया करते थे तो उन्हीं की मैं भी मदद किया करता था फिर कुछ साल PCO (Public Call Office) में काम किया जहां मैं कम्युनिकेशन इंजीनियर बन गया फिर 1998 में जब हमारे यहां मोबाइल लाॅच हुआ तो मुझे वह तकनीक नई लगी तो फिर मैंने मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स पूरा कर तथा वह काम सीख कर अपनी ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलली जो आज भी चल रही है. एक दिन मैं अपने स्कूटर पर कहीं जा रहा था तो सिग्नल पर एक गाड़ी मिली जिसमें एक शख्स बैठे थे जिनका नाम स्वर्गीय अमीर राजपाल था उन्होंने मुझे देखा और अपना कार्ड दिया और साथ ही कहा कि जब कभी दिल्ली आओ तो मिलना उसके 2 महीने बाद मैं दिल्ली गया मोबाइल रिपेयरिंग का सामान लेने तो मैं वहां उनसे जाकर मिला उन्होंने मुझे कहा कि आप एक मॉडल बन सकते हो मुझे बहुत हैरानी हुई उन्होंने कहा तुम्हें 3 महीने में 20 किलो वजन कम करना होगा क्योंकि उस समय मैं काफी मोटा हुआ करता था मैं वापस जोधपुर आ गया और 2 महीने में ही 25 किलो वजन कम करके वापिस उनसे मिलने गया तो वह मुझे देख कर चौक गए उसके बाद उन्होंने मुझे (एक्टर-मॉडल) बनने की ट्रेनिंग दी लगभग 2 साल मैंने ट्रेनिंग ली जिस दौरान छोटे-मोटे फोटोशूट्स भी किए जिसके बाद उन्होंने कहा अब तुम मुंबई जाने के लिए तैयार हो उसके बाद में मुंबई की ओर निकल पड़ा।
जोधपुर से मुंबई आने के बाद आपका संघर्ष कैसा रहा?
उमेश:- मुंबई आने के बाद मैंने कई ऑडिशन दिए और लगभग 3 महीने संघर्ष करने के बाद मुझे मेरा पहला काम है एक सीरियल में मिला जिसका नाम ‘आठवां वचन’ था जिसमें मैंने 3 दिन के लिए काम किया उसके बाद मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा उस समय मैं जो भी शो या सीरियल किया करता था उनकी सीडी बनाकर रख लेता था जिसे मैं दूसरे प्रोडक्शन हाउस को भेजता था जिसके बदौलत मुझे कई काम मिले इस दौरान मुझे कई फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एक दुकान से फिल्मी जगत तक आने में आपका संघर्ष कैसा रहा आप अपने पुराने दिनों को कैसे याद करते है?
उमेश:- संघर्ष कि बात करूं तो मैं जिस समय मुंबई आया था उस समय इतना आसान नहीं था काम पाना आपको दिन-रात एक करना पड़ता था एक काम पाने के लिए एक एक प्रोडक्शन हाउस हमें चलकर जाना पड़ता था. और अगर मैं पुराने दिनों की बात करूं तो उस समय हर एक एक्टर (Actor) की कदर होती थी फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा सब को सम्मान मिलता था लेकिन आज के समय में यह सब देखने को नहीं मिलता कई बार तो आपकी फीस मिलने में भी बहुत देरी कर दी जाती है फिर चाहे आपने 1 दिन का ही काम क्यों ना किया हो।
ये भी पड़े –जैकलीन का बोल्ड अंदाज और साड़ी में कियारा का गॉर्जियस लुक, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट
जो इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं या आगे बढ़ना चाहते हैं उनको आप क्या सुझाव देना चाहोगे?
उमेश:- सुझाव मैं यही देना चाहूंगा कि यदि आपको इस इंडस्ट्री में काम करना है तो आप सिर्फ अच्छे दिखते हो आपकी बॉडी अच्छी है तो केवल इसी से आप एक्टर नहीं बन सकते एक कलाकार (Actor) के अंदर सबसे पहले तो आत्मविश्वास होना चाहिए क्योंकि यहां आपको कोई सिखाएगा नहीं एक कहावत है कि दूर के ढोल सुहावने लगते हैं लेकिन सच्चाई उसके विपरीत होती है उसी तरह यह इंडस्ट्री भी है यहां केवल आप इस की चकाचौंध देखकर नहीं आ सकते।
(Actor) उमेश शर्मा के काम किए हुए कुछ प्रोजेक्ट:-
सीरियल्स:-
1.पवित्र रिश्ता (शिवा)
2.बैरी पिया (रणदीप)
3.कहानी प्यार की ( सन्नी)
4.देवो के देव महादेव (वासुकी)
5.झांसी की रानी (ग्वालियर नरेश जियाजी राव सिंधिया)
6.संकट मोचन हनुमान (भरत)
ओर भी कई अन्य सीरियल
फिल्में:-
1.दिल तो बच्चा है जी 2.जेल 3.गन पे डन
वेब सीरीज :- स्क्रूड
आने वाले नए प्रोजेक्ट्स:-
फिल्म:-
1.नाख़ून
2.मल्लाह
वेब सीरीज:- To be or not to be
एक्टर (Actor) ‘उमेश शर्मा’ के साथ साक्षात्कार हमारे संवाददाता ‘पिंटू राय’ द्वारा किया गया।