सिरसा, 10 फरवरी।।(सतीश बंसल) अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में अप्रैल माह के पहले सप्ताह में व्यापार मेला लगाया जाएगा। मेले में जिला के व्यापारी, व्यवसायी, स्वयं सेवी संस्थाएं, किसान उत्पाद संगठन आदि शामिल होकर अपने-अपने उत्पादों की स्टॉल लगाएंगे। मेले में झूले भी लगाए जाएंगे। अधिकारी अभी से सभी के सहयोग के साथ मेले के आयोजन के संबंध में तैयारिणें को पूर्ण करें, ताकि मेले का सफल आयोजन हो सके। (Trade Fair)
ये भी पड़े – सरपंचों के अधिकारों में कटौती नहीं होगी मंजूर: अभय चौटाला कहा, हरियाणा विधानसभा में उठाऊंगा पुरजोर आवाज|
अतिरिक्त उपायुक्त ने शुक्रवार को व्यापार मेेले को लेकर संबंधित अधिकारियों व व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हर वर्ष जिला में व्यापार मेले लगाए जाएंगे। इन मेले के आयोजन का उद्श्य स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के साथ-साथ लोगों को स्वयं का कार्य के लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मेले में जिला के सभी व्यापारी, शिल्पी, किसान समूह, स्वयंसेवी संस्था, एनजीओ आदि भाग लेकर मेले का सफल बनाने में सहयोग करें। (Trade Fair)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?