पंचकूला, 13 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने आज (Program) चितकारा इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-28 में शिक्षा विभाग द्वारा निपुण हरियाणा के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रथम मेगा क्विज में दीप प्रज्जवलित कर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और चितकारा इंटरनैशनल स्कूल चण्डीगढ व पंचकूला की निदेशक नियति चितकारा भी उपस्थित थी। अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला वर्षा खनगवाल ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की व शुभकामनायें दी।
ये भी पड़े – महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लोहड़ी और मकर सक्रांति की दी शुभकामनायें|
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अध्यापकों का बच्चों के भविष्य बनाने में अहम योगदान होता है। स्कूल प्रबंधन व अध्यापक पूरी लग्न व मेहनत से बच्चों को शिक्षा दें रहे है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को बच्चों का दिमाग व उनकी रूचि को समझना चाहिये तभी अध्यापक व बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनके रूचि को आब्र्जव करके उनको उसी के अनुरूप दिशा दें ताकि बच्चें अपनी रूचि के अनुसार खेल व (Program) शिक्षा में स्कूल व जिला का नाम देश व प्रदेश में रोशन कर सके। चितकारा इंटरनेशनल स्कूल जिले में ही नहीं देश व प्रदेश स्तर पर विख्यात हैं। विख्यात होने का मुख्यत कारण इस स्कूल द्वारा दी जा रही बच्चों को गुणवत्तापूरक शिक्षा व अनुशासन में रहना और बच्चों का नेशनल लेवल पर खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में आगे रहना है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक के निर्देशन एवं एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार की द्वारा इस कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी जिससे जिले के सभी मेंटर (Program) एफ एल एन के विषय में और अधिक अपडेट हों व विद्यालयों में और अधिक प्रभावी मेंटोरिंग कर सकें व जिले के सभी विद्यालयों में 100 प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। जिले चारों खंडों के 45 बी आर पी व ए बी आर सी ने भाग लिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
टेबलेट्स के माध्यम से फास्टेट फिंगर फर्स्ट राउंड रखा गया जिसमें 20 प्रश्न पूछे गए द्यस्क्रीनिंग के आधार पर टॉप 10 टीमों को मंच पर आमंत्रित किया गया व के बी सी की तर्ज पर 5 राउंड हुए (Program) जिसमें फोन अ फ्रेंड फिफ्टी फिफ्टी जैसी लाइफ लाइन्स का भी प्रयोग किया गया द्यअंत में टाई ब्रेकर राउंड का भी प्रयोग किया गया द्य प्रथम स्थान खंड पिंजौर व द्वितीय स्थान खंड बरवाला ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर असोसिएट डायरेक्टर हनी चितकारा, प्रधानचार्य अल्का थापा, उप प्रधानाचार्य कंचन गुप्ता, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमरदीप विर्क, कोर टीम (Program) सुमन मलिक, हिमानी, रमेश, नरेश, अल्का यादव , रामकुमार, रीटा वर्मा, अशोक, मीनाक्षी की प्रशंसा की द्यइस अवसर पर जिले के खंड शिक्षा अधिकारी, रितु खोसला, पूनम गुप्ता, सुमन चैधरी ने जजमेंट में विशेष भूमिका निभाई।