पंचकूला, 4 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने आज (Varsha Khangwal) लघु सचिवालय के सभगार में परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े होते हैं इसलिए वे परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय से संबंधित सही सत्यापन करने में सरकार व प्रशासन की सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1.80 लाख रूपए कम से सालाना आय वाले लोगों को (Varsha Khangwal) अंत्योदय की श्रेणी में रखा गया है और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले| इसके लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकसाथ मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र को वैरीफिकेशन से पूर्व ही राशन कार्ड से जोड़ दिया गया जिसके कारण हर रोज राशन कार्ड कटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। (Varsha Khangwal) इस वजह से कई लाभार्थी जो पात्र भी उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हमारा लक्ष्य है कि परिवार पहचान पत्र की की प्राथमिकता के आधार पर वैरीफिकेशन पूर्ण की जाए ताकि पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।
ये भी पड़े – बस का इंतज़ार कर रही महिला को अनियंत्रित कार ने कुचला, फिर बाइक सवार को टक्कर मार आरोपी हुआ फरार|
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की सत्यापन प्रक्रिया में कम से कम तीन लोगों द्वारा वैरीफिकेशन करना अनिवार्य हैं, जिसमें तीसरी वैरीफिकेशन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जानी है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि लोगों को परिवार पहचान (Varsha Khangwal) पत्र घोषित होने और सत्यापित होने (डिकलेयर्ड एण्ड वैरीफाईड) में फर्क के बारे में भी समझाएं। इसके साथ-साथ उन्हें इस बारे में भी बताएं कि यदि परिवार पहचान पत्र को एक बार सत्यापन करने हेतु आवदन कर दिया गया है तो उसमें कम से कम 20-25 दिन का समय लगता है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के संबंध में मुख्यमंत्री स्वयं हर माह सभी अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं तथा इस दिशा में की गई प्रगति के बारे में जानने के साथ-साथ इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए के बारे में सुझाव भी मांगते हैं। (Varsha Khangwal) उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र आज के समय में सरकार की सभी योजनाओं की एक धुरी बनता जा रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाता है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय की पूर्ण रूप से वैरीफिकेशन हो रही है।
इस वजह से काटे जा रहे हैं राशन कार्ड
उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिदिन लोगों के राशन कार्ड कटने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की पाॅलिसी के अनुसार जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक है अथवा वह परिवार पिछले 4 वर्षों से आयकर रिटर्न भर रहा है (Varsha Khangwal) तो संबंधित परिवार का राशन कार्ड काट दिया जाएगा। इसके अलावा जिस परिवार का वार्षिक बिजली बिजल 9000 रूपए या इससे अधिक आता है, किसान द्वारा अपनी फसल 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक राशि में बेची हो, सेवानिवृत पेंशनर, काॅट्रैक्चुअल/प्राईवेट इंप्लाई हो अथवा मेरी फसल मेरा बयौरा के तहत आॅनलाईन लाभ प्राप्त किया हो, का भी राशन कार्ड काटा जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर होती हैं परिवार पहचान पत्र में ये शुद्धियां
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी प्रकार की शुद्धियां अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नहीं होती। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में यदि गलती से किसी को मृत घोषित (मार्क एज़ डैड) कर दिया गया हो तो अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर उसे (Varsha Khangwal) जिंदा घोषित (मार्क एज़ अलाईव) किया जा सकता। इसी प्रकार यदि किसी को मार्क एज़ अलाईव किया हो तो उसे मार्क एज़ डैड किया जा सकता है। इसके अलावा जन्म तिथि में बदलाव, योग्यता में वृद्धि (क्वालिफिकेशन अपग्रेडेशन), दिव्यांग का अप्रूवल तथा मैरीटल स्टेटस में बदलाव किए जा सकते हैं। इन सभी शुद्धियों के लिए आवेदक को अपने साथ संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सहगल, जसबीर सिंह, प्रतिभा रानी, राकेश कुमार, पवन कुमार, सुखबीर सिंह, मदन धीमान भूपेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, दलीप कुमार, राज कुमार तथा चंदन सहित, परिवार पहचान पत्र की टीम भी उपस्थित थी।