सिरसा, 13 अक्टूबर।(सतीश बंसल)अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि लड़कियों के उत्थान के दृष्टिïगत बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान (BBBP Campaign) एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लड़कियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। इसलिए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी व इससे जुड़े दूसरे विभाग आपसी तालमेल कर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर काम करें।अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को एडीसी कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान व लिंगानुपात कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, जिला बाल संंरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत, डा. अंजना डूडी, नोडल अधिकारी डा. भरत भूषण, अमित मलहार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।एडीसी ने कहा कि जिला के कम लिंगानुपात वाले गांवों को चिन्हित करते हुए उनमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान (BBBP Campaign) के माध्यम से लोगों को जागरुक करें। लड़कियों के उत्थान को लेकर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला में ऐसे 45 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां पर लिंगानुपात कम है
एडीसी ने कहा कि आंगवाड़ी केंद्रों पर शौचालयों व गुणवत्तापरक भोजन की बेहतर व्यवस्था हो। इसके लिए अधिकारी समय-समय पर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और जरुरी हिदायतें जारी करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। जिन स्कूलों में आंगनवाड़ी केंद्र की ओर से प्ले स्कूल चलाए जा रहे हैं, उनका भी ध्यान रखा जाए। वहां पर साफ-सफाई, बैठने व पेयजल की पूरी व्यवस्था हो। समय-समय पर प्ले स्कूलों का निरीक्षण करें। बच्चों को कोई भी असुविधा ना हो।
ये भी पड़े-महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने बच्चों को Cyber Crime के बारे जागरूक किया ।