ADGP Shrikant Jadhav – चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में सीए सिरसा शाखा द्वारा एक यूथ फेस्टीवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा जिला के सीए सदस्य व सीए विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एनआईआरसी उपप्रधान सीए दिनेश शर्मा भी पहुंचे।
ये भी पड़े– प्रधानमंत्री की एजेंसियों को छूट से भ्रष्टाचारी हो रहे बेनकाब: आदित्य चौटाला (Aditya Chautala)
इस कार्यक्रम में सीए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के नाटक व दृश्य दिखाए गए। सीए सिरसा शाखा द्वारा 25 साल से ज्यादा प्रैक्टिस कर रहे सीए को सम्मानित किया गया। एडीजीपी श्रीकान्त जाधव ने सीए को इकोनॉमिक ग्रोथ का मजबूत स्तंभ बताया और सीए के साइन की पॉवर की महत्वता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से नशा छोडऩे व नशे की प्रवत्त्ति से दूर रहने की अपील की। सीए सिरसा शाखा द्वारा एडीजीपी श्रीकान्त जाधव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में सिरसा शाखा के कमेटी सदस्य उपप्रधान सीए लोकेश गोयल व तत्कालीन पूर्व प्रधान सीए सुधीर जैन ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। (ADGP Shrikant Jadhav)