सिरसा।।(सतीश बंसल इंसां )हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव की नशा मुक्ति सिरसा टीम द्वारा डिंग मंडी में नशे (Drugs) के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत गांव के सरकारी स्कूल से हुई और पूरे गांव में यात्रा ने नशे के खिलाफ संदेश दिया। नशा मुक्ति टीम सिरसा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गजन सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में युवा नशे की तरफ बढ़ रहा हैं, ऐसे में नशे से युवाओं को दूर करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एडीजीपी श्रीकांत जाधव समाज को नशा मुक्त बनाने में लगे हुए हैं और गांव गांव ऐसी यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो समाज को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे और हर व्यक्ति को यह संदेश देंगे कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इस अभिशाप को दूर करने में समाज का एक-एक व्यक्ति अपने अहम भूमिका अदा करेगा ताकि समाज नशा मुक्त हो और नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जाए। (Drugs)
इस तिरंगा यात्रा की खास बात यह भी नहीं कि इस यात्रा में न केवल बच्चों आगे आए बल्कि स्कूल स्टाफ के साथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि और गांव के लोग भी आगे आए। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में यात्रा निकाली गई है। भविष्य में प्रत्येक गांव में इस तरह की यात्राएं निकाली जाएगी । इस नशा जागरुकता अभियान रैली में नशा मुक्ति टीम के साथ सरपंच प्रतिनिधि दरिया सिंह पचार, स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र सिंह खिलेरी, अध्यापक सुखविंदर सिंह, अध्यापक विनोद पाहवा के साथ संपूर्ण स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।
ये भी पड़े-Half-Naked Protest में दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी की सिरसा इकाई पहुंची