सिरसा. ।(सतीश बंसल) श्री श्रीकांत जाधव एडीजीपी हिसार मंडल के मार्गदर्शन मे उनकी ड्रग मुक्ति टीम ने आज गांव बग्गुवाली मे ड्रग मुक्त (drug free) शिविर की शुरुआत की । गांव मे पहले टीम ने सर्वे किया ड्रग की लत मे पडे युवाओ की पहचान कर उपचार के लिये प्रेरित किया। टीम ने ग्रामीणो को ड्रग्स के विरुद्ध एकजुट किया व लोगो को जागरूक किया कि ड्रग की लत एक बीमारी है, इसका अन्य बीमारियों की तरह इलाज संभव है। ड्रग मुक्ति टीम ने आज गांव के पंचायत घर में ड्रग मुक्ति शिविर का शुभारम्भ किया, इस मौके पर एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार गांव बग्गु वाली कैंप मे पहुचे। गांव मे ड्रग की लत मे पडे युवाओं को प्रेरित किया व उनकी व उनके परिवार के सदस्यो की काउंसलिंग की उन्होंने कहा जो व्यक्ति अपनी गलती स्वीकार कर सुधार का प्रयास करता है वह अच्छा व जागरूक व्यक्ति है। सभी ड्रग प्रभावित व्यक्तियो की अपने सुधार के लिए आगे आने पर प्रशंसा की ।
पहले दिन एडीजीपी के प्रवक्ता के सम्मुख गांव के 07 युवाओ ने स्वेच्छा से आजीवन ड्रग से दूर रहने की शपथ ली। उनकी पहल पर सभी ने तालियो से उनकी पहल का स्वागत किया। टीम प्रभारी गजन सिंह ने बतलाया उपचार के दौरान ड्रग मुक्ति टीम लगातार उनके सम्पर्क मे रहेगी, उनके घरवालो की भी काउंसलिग की जा रही है। उन्हे अच्छा माहौल मिले यह सुनिश्चित करने के लिये टीम मरीजों के घरों का भी दौरा कर रही है। गांव मे एक अच्छा माहौल तैयार करने के लिये ड्रग मुक्ति टीम लगातार 10 दिन गांवो बग्गु वाली में ड्रग मुक्ति शिविर चलाएगी । अब तक इस अभियान के तहत 30 लोग पूरी तरह ड्रग मुक्त भी हो चुके है जिनमे 17 युवा भीमा गांव के है। प्रवक्ता ने बतलाया अगले माह इन गांवों मे फिर से टीम दौरा कर उपचाराधीन पीड़ितों से मिलकर फीडबैक लेगी । (drug free)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
टीम प्रभारी ने बतलाया कि कुछ लोग सामने नहीं आना चाहते वे स्वयं भी अपना उपचार शुरू करवा रहे है। गांव बग्गु वाली मे सर्वे के दौरान सामने आया की 25 व्यक्ति ड्रग्स की गिरफ्त मे है , तस्करो की भी सूची तैयार की जा रही है। जिन पर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। गांव बग्गुवाली के सरपंच रिकू सिंह ने बतलाया कि ग्रामवासी ड्रग की फैलती समस्या को गंभीरता से ले रहे है व सभी का सहयोग मिल रहा है। उन्होंन इस अभियान के लिये एडीजीपी हिसार मडंल, श्रीकांत जाधव व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया,कहा हमे उम्मीद है हमारा गांव जल्दी ही ड्रग मुक्त गांव बनेगा,हम एडीजीपी को आमंत्रित कर उनके हाथो गांव को ड्रग मुक्त घोषित करने का शुभ कार्य करवायेगे। एडीजीपी ने भी अपने विडिओ सन्देश मे कहा छोटी उम्र मे युवा ड्रग्स की लत मे जा रहे है यह चिंता का विषय है। अपने बच्चो के प्रति प्रथम दायित्व अभिभावकों का बनता है । (drug free)
बच्चो को घर मे स्नेह के साथ अच्छा माहौल देना जरूरी है, उन्हे गलत संगत से बचाना, बच्चो को मेहनती व चरित्रवान बनाने के लिये सही मार्गदर्शन नितांत जरूरी है।vएडीजीपी टीम ने सिरसा के गांव भीमा,फग्गू, थिराज, बाजेका, बेगू, सुचान, कोटली, रगङी, नरेल खेडा, मोजु खेङा, अबुबशहर, सत्ता खेङा, व बग्गु वाली मे अभी तक अभियान चलाकर ड्रग की लत मे पडे युवाओं की पहचान कर 332 डोजियर फार्म भरे है व जिनमे से एडीजीपी की ड्रग मुक्ति टीम ने 211ड्रग पिडितो का उपचार शुरु करवा उन्हे इस लत से उभारने का कार्य किया है।