सिरसा। (सतीश बंसल) मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन आत्यि देवीलाल चौटाला ने (Marketing Board) नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के अनेक पार्कों का निरीक्षण किया। जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट कपिल सोनी ने बताया कि इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक, हरपिंद्र शर्मा, महावीर गोदारा, बलजीत संधू, जेई अनिल कुमार व केंद्र सिंह रेणु मौजूद रहे।
ये भी पड़े – नशे ने खत्म किया युवाओं का भविष्य: सुरेंद्र सैनी
निरीक्षण के दौरान पार्कों में फैली अव्यवस्था को लेकर आदित्य चौटाला ने ईओ को स्पष्ट आदेश दिए और व्यवस्था को चकाचक करने को कहा। चौटाला ने कहा कि शहर के सभी पार्कों में सफाई, पीने के पानी, बैठने की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि पार्कों में सैर के लिए आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ चेयरमैन ने कुछ पार्कों में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कहीं भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ईओ व जेई से स्पष्ट कहा कि वे लगातार कार्यों का निरीक्षण करें और कहीं भी कार्य में कोताही मिलती है तो तुरंत प्रभाव से एक्शन लें। (Marketing Board) चौटाला ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा बजट लोगों की सुविधाओं के लिए ही इस्तेमाल होना चाहिए।