हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला (COSAMB) राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद के सिनियर वाईस चेयरमैन नियुक्त हुए हैं. गोवा में COSAMB के पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. उनकी इस नियुक्ति पर COSAMB के राष्ट्रीय चेयरमैन व उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उनको बधाई दी|
अपनी नियुक्ति के बाद आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि मेरे लिए व हरियाणा के लिए ये बड़े गौरव की बात है और मैं अपनी इस नई जिम्मेदारी का बड़ी निष्ठा से निर्वाहन करुगां. (COSAMB) उन्हौने कहा कि मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को अधिक से अधिक सहूलियतें प्रदान की जाएं व किसानो को आधुनिक खेती से जोड़ा जाए ! उन्हौने मंडियों की आधुनिकता पर भी बात करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि देश भर में आधुनिक मंडियों का निर्माण किया जाए व मंडी व्यवस्था को दुरुस्त कर आगे बढा जाए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
3 अप्रैल को आदित्य देवीलाल चौटाला को हरियाणा सरकार की और से हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. (COSAMB) अपनी नियुक्ति के बाद से ही आदित्य देवीलाल चौटाला लगातार सक्रिय थे उन्हौने हरियाणा भर की मंडियों के दौरे किए व वहां चल रही अव्यवस्थाओं को दूर करने के प्रयास भी किए ! उनकी इसी सक्रियता से प्रेरित होकर COSAMB ने उनकी नियुक्ति का निर्णय लिया है|