दिल्ली के मेहरौली में रह रहे लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की (Aftab gave a shocking answer) हत्या करने के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ व पालीग्राफ टेस्ट के बाद लगातार चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पूछताछ के दौरान उसने पहली बार चौंकाने वाला बयान दिया है। जिसे सुन पुलिस अधिकारी भी काफी हैरान|
ये भी पड़े – एक्ट्रेस और सिंगर इरीन कारा का निधन, पॉपुलर ट्रैक के लिए जीता ऑस्कर और ग्रैमी
आफताब की कट्टर मानसिकता आई सामने
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसने कहा है कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो अफसोस नहीं होगा, जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी। यही नहीं उसने यह भी बताया कि श्रद्धा से रिश्ते के दौरान उसके 20 से अधिक हिंदू लड़कियों से संबंध रहे हैं। पुलिस को दिए उसके इस बयान से आफताब की कट्टर मानसिकता सामने आई है।
हिंदू लड़कियों को फंसाता था अपने जाल में
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब ने पूछताछ के दौरान कहा कि (Aftab gave a shocking answer) बंबल एप पर वह हिंदू लड़कियों को ढूंढकर अपने जाल में फंसाता था। श्रद्धा की हत्या के बाद वह एक मनोविज्ञानी को अपने कमरे पर लाया था, वह भी हिंदू थी। उसे उसने श्रद्धा की अंगूठी तोहफे में देकर अपने जाल में फंसाया था। इसके अलावा भी कुछ अन्य हिंदू लड़कियों के वह संपर्क में था।
नहीं दिख रहा पछतावा
उसने कहा कि श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर फेंकने का उसे जरा भी अफसोस नहीं है। शातिर आफताब जब तक रिमांड पर था। वह पुलिस को गुमराह करता रहा। उसके चहरे पर कभी शिकन नहीं दिखाई दी। पूछताछ खत्म हो जाने पर वह चैन की नींद सोता था। उसने पुलिस से स्पष्ट कहा कि श्रद्धा की हत्या कर उसके टुकड़े करने की उसने मुंबई में ही ठान ली थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पालीग्राफ में सामने आए हैं चौंकाने वाले तथ्य
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पालीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कुछ (Aftab gave a shocking answer) ऐसे सच बताए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। पुलिस नार्को टेस्ट के बाद इन तथ्यों की पुष्टि करना चाहती है। पालीग्राफ टेस्ट में उसने जो बताया है, उससे जांच में काफी मदद मिल रही है। इसके जरिये ही उसके घर से पांच चाकू बरामद किए गए थे। इसके अलावा उम्मीद है कि जल्द ही अन्य सुबूत भी जुटा लिए जाएंगे। पुलिस का कहना हैं की आफताब अपने बयान से बार बार मुकर रहा हैं जिसपर पुलिस द्वारा कहा गया की वह इस केस से सम्बंधित साड़ी जानकारी जल्द ही जुटा लेंगे|