दिल्ली में हुए चर्चित श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े सबूतों को (Narco and Polygraph Test) इकट्ठा करने में लगी हैं दिल्ली पुलिस. आए दिन श्रद्धा हत्याकांड में लगातार हो रहे नए खुलासों से लोगों में सनसनी फैली हुई है। इस मामले में पुलिस ने आफताब की कस्टडी को बढ़ाने की मांग दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट से की, जिसके बाद कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन तक बढ़ा दी है। अब आने वाले 4 दिनों तक आफताब पुलिस रिमांड पर ही रहेगा। बता दें कि यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है।
जब से आरोपित आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़ों में लाश को ठिकाने लगाने की बात स्वीकारी है तब से ही इस केस को लेकर पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस केस की उलझी हुई गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन अभी तक मामले को लेकर ठोस सबूत नहीं मिले है। इसी सिलसिले में कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था, लेकिन अब दिल्ली पलिस को पूछताछ के लिए 4 और दिन मिल गए है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 22nd November 2022 | आज का राशि फल दिनांक 22 नवंबर 2022
सबूतों का अभाव
दरअसल, पुलिस के अनुसार इस केस में आफताब से और पूछताछ करना बाकी है। पुलिस आफताब से हर सिरे से पूछताछ कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है। लेकिन (Narco and Polygraph Test) आफताब पुलिस को बार बार गुमराह कर रहा हैं| बता दें कि सबूतों को अभाव के कारण दिल्ली पुलिस ने आफताब के नार्को टेस्ट कराने की भी तैयारी भी की है। इस टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट से अनुमति मांगी थी। दरअसल, जैसे ही यह मामला सुर्खियों में आया, वैसे ही पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित आफताब इस जांच को भटकाने की कोशिश करने लगा। आफताब की इस कोशिश के कारण पुलिस को सबूत जुटाने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक की पूछताछ में आफताब द्वारा बताया गया कि उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए थे। युवती के शरीर के टुकड़ों को आफताब ने दिल्ली के महरौली के जंगल सहित कई जगहों पर फेंके थे। आपको बता दें कि आफताब ने श्रद्धा वालकर का मर्डर करीब छह महीने पहले 18 मई को किया था। इसके अलावा अभी तक यह भी सामने आया है कि (Narco and Polygraph Test) आरोपित ने मैदानगढ़ी के मडूनी तालाब में श्रद्धा के सिर को फेंका था। जिसके बाद इस तालाब की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस को शक हैं की आफताब द्वारा अभी इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई हैं जिसके चलते पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट करवाने के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट से अनुमति मांगी हैं और उससे इस हत्याकांड की सारी जानकारी प्राप्त करनी हैं|