मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थानाक्षेत्र के गांव कैलाशनगर निवासी महिला उर्मिला की बीती 30 जून की रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतका के बेटे संदीप ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।
शुक्रवार को एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस मामले में गांव के ही अमित को पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में अमित ने बताया कि उसकी और मृतका के बेटे संदीप की गहरी दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। बताया कि संदीप और उसकी बहन मोबाइल पर बातचीत करते थे। जिस कारण गांव में बदनामी हो रही थी। एक साल पूर्व उसकी संदीप से रुपयों को लेनदेन को लेकर भी मारपीट हुई थी। वारदात वाले दिन वह संदीप की हत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंचा था, लेकिन वहां संदीप नहीं मिला। गुस्से में उसने संदीप की मां उर्मिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार असलाह भी बरामद किया है।
चोरो का आतंक व्याप्त, छह नलकूपों से मोटर चोरी
चोरों ने एक ही रात में छह किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर यहां से मोटर व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।बुधवार रात चोरों ने कासमपुर खोला गांव निवासी किसान मानसिंह पुत्र खचेडू, रविन्द्र पुत्र रामसिंह, महेश पुत्र महकार, संदीप पुत्र दिमाग सिंह, जगपाल पुत्र बिसंबर व सुनील पुत्र सलेखु के नलकूपों के ताले तोड़कर यहां से मोटर, स्टार्टर, केबिल व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों को चोरी की जानकारी सवेरा होने पर लगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह में करीब दो दर्जन किसानों के नलकूपों में चोरी हो चुकी है। आरोप है कि पुलिस चोरी का मुकदमा भी दर्ज नहीं करती है। करीब दस दिन पूर्व गांव भुम्मा के जंगल में भी आधा दर्जन नलकूपों में चोरी हुई थी। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर दी है।