सिरसा। (सतीश बंसल) सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि (Vande Bharat Train) आमजन के लिए रेलवे की सुविधा यातायात के लिए सस्ती व सुलभ है। इसलिए उनका प्रयास है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं का विस्तार कर आमजन को इसका फायदा दिया जाए। इसी कड़ी में अब उनका प्रयास है कि गोरखधाम के बाद वंदे भारत ट्रेन का जुड़ाव सिरसा से हो। सांसद सुनीता दुग्गल बुधवार को आम यात्रियों की तरह दिल्ली से सिरसा तक गोरखधाम एक्सप्रेस ने अपना सफर तय किया।
ये भी पड़े – बरसाती पानी निकासी कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए पूरा : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
सिरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया। अपने सफर के दौरान सांसद ने यात्रियों से भी बातचीत की। यात्रियों ने भी गोरखधाम एक्सप्रेस के सिरसा तक विस्तार होने पर खुशी व्यक्त की। सांसद ने बताया कि वे प्रात: 5.35 पर नई दिल्ली से चली थी और प्रात: 10.40 बजे सिरसा पहुंची है, यह सफर बेहद सुखद व आरामदायक रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह नियमित तौर पर इस ट्रेन से सफर करेंगी।
उन्होंने सिरसा वासियों से भी अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक फायदा उठाएं उन्होंने बताया कि जब तक आप किसी भी काम के लिए प्रयास ही नहीं करेंगे तो सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन का सफर सबसे अच्छा सफर होता है, इससे धन व समय की बचत होती है। (Vande Bharat Train) इसलिए नागरिक भी प्रयास करें कि वे आवागमन के लिए ट्रेन का ही प्रयोग करें। आज के समय में भारतीय रेल दुनिया की सबसे आरामदायक रेल है। उन्होंने सिरसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक व दो के नवीनीकरण बारे में जानकारी ली और बताया कि दिसंबर माह तक इनका काम पूरा हो जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्लेटफार्म नंबर तीन बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरा की जा चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कमियां है, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से गोरखधाम को सिरसा व बठिंडा तक विस्तार का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सांसद सुनीता दुग्गल के कड़े प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया। लंबे समय से सिरसा के लोगों की यह मांग थी|
जिस पर सांसद ने गंभीरता से अपना दायित्व निभाते हुए लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गोरखधाम एक्सप्रेस के विस्तार की मांग रखी थी। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की। रेल मंत्री ने सांसद की इस मांग पर संज्ञान लेते हुए गोरखपुर एक्सप्रेस के विस्तार को मंजूरी दी। (Vande Bharat Train) रेलवे के अधिकारियों ने भी सांसद के रेल के माध्यम से सिरसा पहुंचने पर खुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अपनी नौकरी के दौरान ऐसी पहली सांसद देखी जिन्होंने इस ट्रेन के माध्यम से सिरसा तक सफर तय किया है। इस अवसर पर रेलवे ट्रैफिक मैनेजर अजय गौतम, रेलवे अधीक्षक राज कुमार, चीफ एक्जिक्यूटिव प्रवीण कुमार, मास्टर बचन सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।