मेरठ। लावड़ चौकी पर पूर्व में तैनात रहे एक सिपाही(Constable) का कस्बे की मौहल्ला निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। काफी समय से युवती उसके संपंर्क में थी। लगभग 10 महीने पहले सिपाही की शादी हुई। प्रेमिका से मिलका जुलना बरकरार रहा। सिपाही पति अपनी पत्नी को मायके से नहींं ला रहा। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमिका के घर जाकर उसको समझाने का प्रयास किया। तो वहां उसके साथ मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष चौकी आ गए और दोनों के बीच जमकर जूतम-पैजार हुई।
यह है मामला
लावड़ चौकी पर पूर्व में तैनात रहे एक सिपाही(Constable) और वर्तमान में मेरठ के ब्रहमपुरी में तैनात सिपाही पर उसकी पत्नी व प्रेमिका की मां ने संगीन आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही और चौकी पर जमकर हंगामा काटा। सिपाही की शादी तीन अक्टूबर को संभल जिले के इतियाला माफी गांव में हुई थी। जिसके बाद से पत्नी मायके में रह रही है।
पत्नी व उसके सिपाही(Constable) भाई का आरोप है कि आरोपित सिपाही ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक बोल दिया है। वहीं प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को नहीं ला रहा है। जिसके बाद शुक्रवार करीब 11 बजे प्रेमिका के घर सिपाही की पत्नी पहुंची तो गेट पर ताला लगा मिला। जिसके बाद वह वापस आने लगी।
थाने में चले जूते
आरोप है कि प्रेमिका के रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। जिसके बाद वह चौकी आ गई। कुछ देर बाद प्रेमिका की मां भी चौकी पहुंचीं और सिपाही की पत्नी और प्रेमिका की मां में जमकर नोंकझोंक हुई। दोनों के बीच जमकर जूतम-पैजार हुई। इस दौरान मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने दोनों महिलाओं को छुड़ाया। पत्नी और प्रेमिका की मां दोनों ही एसएसपी से शिकायत की बात कहते हुए चौकी से वापस चले गए।