29 मई को सिद्धू मूसेवाला (moose wala) की हत्या लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग द्वारा कर दी गयी थी. जिस के बाद से पूरा देश और पंजाब सदमे में है. सिद्धू मूसेवाला को युथ आइकॉन भी माना जाता था. सिद्धू मूसेवाला पंजाब के माने- जाने गायकों में शुमार थे उनके चाहने वाले पुरे देश – विदेश में है जिनकी संख्या लाखों-करोड़ो में है. सिद्धू की मौत की घटना को पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक नहीं अपना पायी है. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई राजनितिक पार्टिया और अभिनेता अपनी सियासी रोटियां सेकने से बाज नहीं आ रहे है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अमित शाह के बाद संजयदत्त, राहुल गाँधी ने भी सिद्धू के परिवार से मिलने की बात की है…
सिद्धू मूसेवाला (moose wala) की मौत के बाद लोग उनके परिवार प्रति अपनी सवेंदना व्यक्त कर रहे है. देश-विदेश भर में सिद्धू को न्याय दिलाने और उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाले जा रहे है|
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 7th June 2022 | आज का राशि फल दिनांक 7 जून 2022
इन सब के बीच कुछ राजीनीतिक दल और कुछ अभिनेता अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए तुच्छ चलो का प्रयोग कर के अपनी राजनीति चमका रहे है. जब सिद्धू इस दुनिया में थे तब कई लोग उन का खूब विरोध करते थे पर उनके न रहने के बाद उनके परिवार के प्रति अपनी झूठी सवदेना व्यक्त कर के अपनी दूकान चमका रहे है.
हालहीं में चंडीगढ़ में अमित शाह ने सिद्धू के परिजनों से मुलाकात की थी. संजय दत्त, राहुल गाँधी समेत कई बड़े दिग्गज जल्द ही सिद्धू (moose wala) के परिवार से मिलने पहुंचने वाले है.
ये भी पड़े –सलमान खान को धमकी मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से दिल्ली में पूछताछ, पिता से मिले ज्वाइंट सीपी