यमुनानगर: देर रात लगभग 2 बजे हुए गैंगवार में एक व्यक्ति की हुई मौत को लेकर दलित कांग्रेस नेता के परिजनों ने फुवारा चौक पर रास्ता जाम कर दिया । भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचीं। बता दें कांग्रेस दलित कांग्रेस नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू के सिर में दो गोलियां लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में 3 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे । जिसके चलते परिजनों ने फुवारा चौक पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और इंसाफ की मांग करने लगे । उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वह जाम लगा कर रखेंगे लेकिन वहीं पर भारी पुलिस बल के बीच DSP आशीष चौधरी ने समझा कर जाम लगाने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जगाधरी पैलेस में देर रात शादी समारोह में अचानक तीन युवकों पर दर्जनों लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे कांग्रेसी नेता के बेटे सहित तीन लोगों को गोली लगी है। सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां पर कांग्रेसी नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था । जिसके चलते पुलिस ने डेड बॉडी को मोर्चरी में भेज गया जहां पर मृतक के परिजनों ने कहा कि वह पोस्टमार्टम नही करवाना चाहते लेकिन पुलिस प्रशासन इसके लिए राजी नहीं हुई और पोस्टमार्टम कराने लगी । जिसके चलते परिजनों ने फौवारा चौक के ऊपर आकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे । मौके पर पहुंचे डीएसपी व भारी पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए डीएसपी ने जाम लगा रहे हैं लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी । जिसके बाद डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ,वहीं पर पुलिस जांच में जुट चुकी है और आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी हैं ।