सिरसा।(सतीश बंसल) अग्रवाल सभा सिरसा के पदाधिकारी बुधवार को (Aggarwal Sabha Sirsa) एचसीएस चयनित मोनिका मोयल के निवास पर पहुंचे और सभा की ओर से महाराजा अग्रसैन महाराज का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ मुंह मीठा करवाकर मोनिका मोयल को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पड़े – तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के कारण मलबे में 248 घंटे तक फसी 17 वर्षीय लड़की को किया गया रेस्क्यू|
सभा के कार्यकारी प्रधान अश्वनी बंसल व महासचिव अंजनी कनोडिया ने बताया कि मोनिका मोयल ने अपनी मेहनत व परिजनों के आशीर्वाद से इस मुकाम को हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिलावासियों को मोनिका मोयल की इस सफलता पर गर्व है और उम्मीद है (Aggarwal Sabha Sirsa) कि मोनिका मोयल गरीबों की आवाज को बुलंद करेंगी और अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा ही मेधावी विद्यार्थियों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और भविष्य में भी करेगा। इस अवसर पर मोनिका मोयल (Aggarwal Sabha Sirsa) के पिता देवराज मोयल ने बधाई देने आए अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभा के सरंक्षक अनिल सर्राफ, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य सभा पदाधिकारी उपस्थित थे।