कैथल स्थित अग्रवाल युवा सभा के कार्यालय में अग्रवाल वैश्य समाज (Vaishya Samaj) की छात्र इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष दीपांशु बंसल एडवोकेट ने अग्रवाल समाज के युवाओं से रूबरू होकर राजनीति में हिस्सेदारी तय करने का आह्वान किया। सभी सदस्यों ने इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बैठक का आयोजन प्रदेश महासचिव आयुष गर्ग द्वारा किया गया जहां वेद प्रकाश गर्ग, नमन केडिया, हिमांशु गोयल, लाजपत सिंगला, लवीश खुरानिया, तनिश बंसल, सजल बंसल आदि मौजूद रहे।
ये भी पड़े– Mahila Aakrosh सम्मेलन में उठेंगे महिलाओं से जुड़े मुद्दे : सुनैना
अग्रवाल समाज के युवाओं द्वारा दीपांशु बंसल का भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद युवाओं को संबोधित करते हुए दीपांशु बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज निरंतर अग्रवाल समाज की हिस्सेदारी के लिए लड़ाई लड़ रहा है। इसके लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हाल ही में शिमला, हरिद्वार और खाटू श्याम जी में दो दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन से अग्रवाल समाज के युवाओं और छात्रों को राजनीतिक प्रशिक्षण भी दिए गए हंै जिससे समाज की हिस्सेदारी बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जा सके।
सिरसा से पहुंचे वैश्य समाज (Vaishya Samaj) के युवा नेता नमन केडिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज में अब राजनीतिक चेतना जागृत हो रही है। राजनीतिक रूप से सक्षम और समर्थ समाज ही अपनी उन्नति के रास्ते खोल सकता है। अग्रवाल वैश्य समाज के युवा साथियों ने आज सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका तय की है जिससे उनका सामाजिक स्तर भी ऊंचा उठेगा और राजनीति में उनकी पहचान भी बनेगी जो भविष्य के लिए कामयाबी का मार्ग प्रशस्त करेगी।