अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश साहुवाला ने आज अग्रवाल समाज की तीर्थस्थली अग्रोहा (Agroha) के विकास के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने पर हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री साहुवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार अग्रोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में शोध के लिए महाराजा अग्रसेन के नाम पर चेयर और हिसार हवाई अड्डे पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा का स्वागत किया हैं और कहा हैं कि वो काबिले तारीफ हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम हैं। उन्होंने कहा कि हिसार में बनाए गए सबसे बड़े हवाई अड्डे का नामकरण मुख्यमंत्री महोदय ने महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करके अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाया हैं जिसके लिए अग्रवाल समाज उनका आभारी रहेगा।
ये भी पड़े– Sarpanches ने दिया वी कामराज को खुला समर्थन
श्री साहुवाला ने कहा कि पूरे विश्व का अग्रवाल समाज जिन्हें इतिहास पुरुष महाराजा अग्रसेन के वंशज होने का गौरव प्राप्त हैं, इस योजना में तन,मन,धन से भागीदारी करेगा। अग्रवाल समाज की तीर्थस्थली अग्रोहा को मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे बड़े स्थल राखीगढ़ी की तरह विकसित करने का निर्णय किया हैं। यह अग्रवाल समाज की आस्था का एक प्रमुख केन्द्र हैं और इसके विकास की मांग अग्रवाल समाज काफी समय से कर रहा था जिससे अग्रोहा धाम एवं आस-पास के क्षेत्र का विकास होगा और वहां पर एक संग्रहालय भी स्थापित किया जाएगा।
श्री साहुवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि पहले चरण में जी.पी.आर. सर्वे का कार्य तुरन्त शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए आने वाले चरण में पर्यटक स्वागत केंद्र, साइंस व्यायाम केन्द्र एवं संग्रहालय, महाभारत, पैनोरमा, तारामंडल, ज्योतिषीय समय रेखा पर आधारित लाइट एवं साउंड, महान राजा उग्रसेन पर आधारित होगी और ध्यान केन्द्र के साथ नॉलेज पार्क का निर्माण किया जाएगा और सामाजिक, संस्कृति और ऐतिहासिक मूल्यों पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली से अग्रोहा धाम के लिए विशेष बसें चलाई जाएगी जिसके लिए श्री रमेश साहुवाला ने मुख्यमंत्री एवं हरियाणा सरकार का अग्रवाल समाज की तरफ से धन्यवाद किया हैं। (Agroha)