Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in college Kalka : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा कालका के राजकीय महाविद्यालय में इकाई की घोषणा की गई ।महाविद्यालय की इकाई की घोषणा के दौरान इकाई का पदभार दिए गए जिन में शिवम् शर्मा, मंत्री अंजलि , उपाध्यक्ष विनय , सुहानी , चांदनी ,सह मंत्री शिवम् , आरती ,छात्रा प्रमुख समा जी,सह पूजा जी कार्यकारिणी जसविंदर, सुमित, गगनदीप जी, कुलजीत जी कंचन कोहली जी के नाम शामिल है। इस इकाई की घोषणा अखिल भारतीय विद्यार्थी पंचकूला के सुप्रीम नेता पवन दुबे द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें – वायरल : Palak Tiwari का नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर मचा रहा है बवाल
पंचकूला के जिला संयोजक बलराम भारद्वाज ने नवीन इकाई पर बनने पर इकाई के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी महाविद्यालय में सक्रिय संगठन एवं महाविद्यालय की समस्याओं को दूर करने के लिय कार्य करेंगे ‘ छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है’
सुप्रीम छात्र नेता पवन दुबे ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से छात्र एवं राष्ट्र हित में कार्य करती है। अभाविप ( ABVP ) सामान्य से समान्य छात्रों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का निवारण करने का कार्य करती है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
इकाई घोषणा कार्यक्रम (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in college Kalka) में छात्र नेता पवन दुबे , जिला संयोजक बलराम भारद्वाज प्रदेश कार्यकारिणी सनी , प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक धीमान ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी ।