लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों पर सवाल उठाया है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने सीएम योगी को घेरा
- अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार और बेटियों की सुरक्षा के दावे किए गए थे लेकिन हकीकत में सभी दावे निराधार पाए गए हैं।
- विडंबना यह है कि अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अपने ही जिले में हो रहे अपराधों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर में घटी कुछ हालिया घटनाओं का जिक्र भी किया।
- सवाल उठाया कि अपराधी तत्वों पर नियंत्रण कौन करेगा जब सत्ता से ही उन्हें संरक्षण मिल रहा हो। सपा प्रमुख ने कहा कि केवल कानून व्यवस्था ही नहीं हर क्षेत्र में भाजपा सरकार में गिरावट नजर आती है।
- गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कालेज खुद बीमार हो गया है। पिछले करीब डेढ़ साल से मेडिकल कालेज में लगी तीन लिफ्ट बंद पड़ी हैं।
- बीमार लोग यहां की अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार की सभी हदें पार हो गई है।
सपा विधायक रमाकांत से जेल में मिलने के बाद घिरे अखिलेश
जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने के बाद भाजपा और बसपा अखिलेश यादव पर हमलावर हो गए हैं। मायावती ने सपा को अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी बताया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की अपराधियों-गुडों से दोस्ती है। ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर तंज कसा कि सपा की अपराधियों-गुंडों से दोस्ती फिर उजागर हुई है।
अखिलेश यादव अपने वास्तविक चरित्र व सपा की मूल प्रवृत्ति की विवशता के कारण अपराधियों से दोस्ताना नहीं छोड़ पा रहे। रामकांत यादव से जेल में उनके द्वारा की गई मुलाकात यह साबित करता है कि वह अपराधियों के प्रति अपना मोह नहीं छोड़ पा रहे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश अपराधियों के बल पर ही राजनीति करना चाहते हैं। प्रदेश की जनता पहले ही गुंडा, माफिया व अपराधियों की पार्टी को नकार चुकी है।