Akhilesh Yadav Shared A Photo On Dynastic Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी के भाई-भतीजावाद के आरोप के जवाब में तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया। कोलाज में उन सभी भाजपा नेताओं की तस्वीरें शामिल हैं जिनके बेटे और बेटियां पार्टी में नेता हैं। मैनपुरी उपचुनाव: नामांकन से पहले मुलायम के आगे झुकीं डिंपल, अखिलेश बोले- सपा प्रत्याशी की होगी ऐतिहासिक जीत यह हमला उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव से कुछ दिन पहले हुआ था, जो समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी।
ये भी पड़े – दिल्ली में ‘बेटी बचाओ’ महापंचायत के दौरान महिला ने शख्स को चप्पलों से पीटा |
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मैनपुरी उपचुनाव: नामांकन से पहले मुलायम के आगे झुकीं डिंपल, अखिलेश बोले- सपा प्रत्याशी की होगी ऐतिहासिक जीत मैनपुरी में प्रचार कर रहे बीजेपी नेता यादव वंश पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश यादव की पोस्ट में बी.एस. येदियुरप्पा, राजनाथ सिंह, रमन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और कई अन्य जिनके रिश्तेदार पार्टी संगठन में पदों पर हैं।
पिक्चर अभी बाकी है pic.twitter.com/EM1YRJ3evn
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 29, 2022
उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘तस्वीर अभी बाकी है। यादव ने कहा, वंशवाद को लेकर ऐसे सवाल बीजेपी नेताओं से उतनी ही ताकत से क्यों नहीं पूछे जाते? (Akhilesh Yadav Shared A Photo On Dynastic Politics)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?