लखनऊ। चल और अचल संपत्तियों के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से ज्यादा अमीर तो उनकी पत्नी शिवा मौर्य हैं। विधान परिषद चुनाव के नामांकन के समय उन्होंने जो हलफनामा लगाया है उसके अनुसार उनकी कुल चल संपत्ति 19.44 लाख रुपये की है जबकि उनकी पत्नी 83.51 लाख रुपये की मालकिन हैं। स्वामी के पास केवल एक बैंक खाता है वहीं, उनकी पत्नी के चार बैंक खाते हैं।
अचल संपत्ति पर नजर डाली जाए तो स्वामी प्रसाद मौर्य के पास 1.23 करोड़ रुपये की है। उनकी पत्नी के पास 6.57 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पति-पत्नी दोनों ही असलहों के भी शौकीन हैं। दोनों के पास एक-एक रिवाल्वर व एक-एक रायफल है। स्वामी के पास भले ही कोई कार न हो लेकिन उनकी पत्नी एक फर्च्यूनर कार की मालकिन जरूर हैं। उनके पास 7.80 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है।
साढ़े नौ करोड़ रुपये के मालिक हैं शाहनवाज खान : सपा के एमएलसी प्रत्याशी शाहनवाज खान करीब 9.50 करोड़ रुपये के मालिक हैं। उनके पास चल संपत्ति 1.45 करोड़ रुपये की है जबकि उनकी पत्नी निदा खान के पास 93 लाख रुपये की है। उनके पास अचल संपत्ति भी 5.99 करोड़ व उनकी पत्नी के पास 1.15 करोड़ रुपये की है। शाहनवाज के पास बीएमडब्ल्यू कार व एक जिप्सी कार है। वह एक ट्रैक्टर के भी मालिक हैं।
कारों के शौकीन हैं मुकुल यादव : पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव कारों के शौकीन हैं। उनके पास चार कारें हैं। इनमें दो इनोवा व दो स्कार्पियों हैं। एक ट्रैक्टर के भी मुकुल मालिक हैं। उनके पास 2.48 करोड़ रुपये की चल संपत्ति व करीब 7.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके ऊपर 64 लाख रुपये की देनदारी भी है। रायफल व रिवाल्वर दोनों ही उनके पास हैं।
मो. जासमीर अंसारी के पास है एक करोड़ की संपत्ति : सपा के विधान परिषद प्रत्याशी मो. जासमीर अंसारी करीब एक करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 32.62 लाख रुपये की चल व उनकी पत्नी पूर्व सांसद कैसर जहां के पास मात्र 4.20 लाख रुपये की है। जासमीर के पास अचल संपत्ति 2.95 लाख रुपये की है जबकि उनकी पत्नी के पास 64.50 लाख रुपये की है। अंसारी के पास फोर्ड इंडिवर कार के अलावा एक रिवाल्वर भी है।