सिरसा।।(सतीश बंसल) अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने तत्काल प्रभाव से संगठन की युवा इकाई को भंग कर उसका पुर्नगठन किया गया है। इसी कड़ी में अक्षत कसेरा, सिरसा को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी पुन: दी गई है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व मंत्री मुकेश बंसल का आभार जताया। अक्षत कसेरा ने बताया कि आगामी सामाजिक गतिविधियों और समाज के विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही ये नियुक्तियां की गई है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि नए पदाधिकारियों के चयन में समाज की प्रमुख प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है। कसेरा ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी ने पूर्व में की गई सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें पुन: दायित्व सौंपा है। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि वे अग्रवाल वैश्य समाज के उत्थान के लिए तन-मन-धन से मिलकर काम करेंगे और जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी तन्मयता से निभाएंगे।
ये भी पड़े-सीईटी परीक्षा के दौरान डेरा सच्चा सौदा ने की भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था