अलीगढ़: अलीगढ़ में गांधीपार्क थाना क्षेत्र के विकास नगर में सोमवार को एक युवक ने अपने माता-पिता व चार साल की भतीजी को हथौड़े व ईंट से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित प्रापर्टी के बंटवारे से असंतुष्ट था। इसे लेकर अक्सर माता-पिता से झगड़ा भी करता था। पुलिस ने ईंट व हथौड़ा बरामद कर लिया है।
विकास नगर गली नंबर दो में पंच मंदिर के पास रहने वाले 62 वर्षीय ओमप्रकाश वर्ष 2019 में एडीओ पंचायत से सेवानिवृत्त थे। परिवार में 60 वर्षीय पत्नी सोमवती, तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं। बड़ा बेटा महेंद्र करीब 15 साल पहले घर छोड़कर चला गया था। मंझला बेटा रामेश्वर दयाल जिम संचालक है। सबसे छोटा बेटा सौरभ ने पालीटेक्निक करने के बाद घर पर ही रहता था।
भतीजी को हथौड़े से कुचला
पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को सौरभ ने हथौड़े व ईंट से प्रहार करके माता-पिता की हत्या कर दी। फिर रामेश्वर की छोटी बेटी चार वर्षीय शिवा को भी हथौड़े से कुचल दिया। घटना के वक्त रामेश्वर की पत्नी रश्मि व बड़ी बेटी भी घर पर ही मौजूद थीं। रश्मि चीखते हुए बाहर आई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
आनन-फानन बच्ची को जीटी रोड स्थित मेधा हास्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे जेएन मेन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इधर, आरोपित घटना के बाद थाने पहुंचा और बोला कि मैंने अपने माता-पिता को मार दिया है। आरोपित सौरभ ने बताया कि पिता ने रिटायरमेंट का पैसा बड़े भाई रामेश्वर के जिम में लगा दिया था।
पिता ने पैसा नहीं दिया
सौरभ तीन साल से अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए पैसा मांगता था, मगर पिता इन्कार कर देते थे। इसी बात से वह कुंठित था। सोमवार को भी उसने पैसे मांगे। मना करने पर गुस्सा में उसने तीन हत्याएं कर दीं।