सिरसा। (सतीश बंसल) सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष व गांव (Flood Victims) दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल ने एक प्रेस बयान में कहा कि जिले में बाढ़ से हालात काफी बिगड़ गए है। ऐसे में सभी जिलावासी मिलकर इस विपदा से निपटने का काम करें। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि विपदा की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावित लोगों की जो भी मदद हो, करें। बैनीवाल ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों ने भाईचारा बनाकर रखना है।
ये भी पड़े – डीसी व एसपी ने देर रात ओटू हैड पर पहुंचकर ली घग्घर के जलस्तर की जानकारी|
उन्होंने कहा कि सरपंच एसोसिएशन हर समय बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और जो भी समस्या हो, मेरे मोबाइल नंबर 89304-00008 पर बताने का काम करें, (Flood Victims) ताकि समय रहते समस्या को दूर किया जा सके और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?