सिरसा। (सतीश बंसल) सीएमके नैशनल महाविद्यालय में वीरवार को 13 वैसाखी के (Cultural Activities) अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम फन-फूड-फशन की धूम रही। इस कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन कमेटी के महासचिव डा. नौरंग सिंह एडवोकेट व बीएड कॉलेज की प्राचार्या डा. पूनम मिगलानी ने किया।
ये भी पड़े – एम. एच. डी. टॉडलरस वर्ल्ड स्कूल साहुवाला का शुभारम्भ हुआ।
यह कार्यक्रम फन, फूड व फैशन थीम पर आधारित था। कॉलेज प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर ने सर्वप्रथम सभी को 13 वैसाखी के पावन पर्व की बधाई दी। डा. ग्रोवर ने कहा कि सीएमके कॉलेज विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत बनाने का प्रयास कर रहा है। (Cultural Activities) उन्होंने बताया कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई टेलेंट जरूर होता है। कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी निपुण बनाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के सहारे भी अपना भविष्य बेहतर बना सकें। डा. ग्रोवर ने कहा कि शहर के किसी भी कॉलेज में आज तक इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम नहीं हुआ है।
विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी कॉलेज में कार्यक्रम देखने के लिए आए हैं और उन्होंने अपने बच्चों की प्रतिभा को बखूबी नजदीक से महसूस किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से अवगत करवाने के लिए जारी रहेंगे। (Cultural Activities) इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का आयोजन डा. वीरबाला शर्मा, डा. रमा सर्राफ व डा. प्रीति ने संयुक्त रूप से किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से डा. आरती गौड़ भी उपस्थित रहीं। कॉलेज के जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डा. दीपिका शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों द्वारा फन-फूड आर फैशन की स्टॉलें लगाई गई, वहीं फैशन इवेंट में विद्यार्थियों ने रेंप पर जमकर अपने जलवे बिखेरे। (Cultural Activities) उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लाइव म्यूजिक का भी आयोजन आर के रॉकर्स की ओर से किया गया। वहीं डे एंड नाइट पिज्जा, राइट डायरेक्शन व पार्क सिटी इस कार्यक्रम के स्पोंसर रहे।
जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डा. दीपिका शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फन इवेंट में बीकॉम व बीबीए प्रथम वर्ष के मनकीरत व हरप्रीत प्रथम रहे। (Cultural Activities) इसी प्रकार फूड में बीए फाइनल वर्ष की छात्रा प्रेरणा ने बाजी मारी, जबकि फैशन में एम कॉम प्रथम वर्ष की नंदिनी ने जमकर जलवे बिखेरे। डा. शर्मा ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पार्क सिटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट स्टूडेंट की अवार्ड हर्ष शर्मा को दिया गया।