Prof. Rajbir Singh – दी सिरसा स्कूल का वार्षिक उत्सव स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ डा. शरनजीत कौर, चितकारा बिजनैस स्कूल चंडीगढ़ से प्रो. सौरव रॉय, डीएसपी जेल संजीव पातड़, सीडीएलयू से डा. एसके गहलावत, सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डा. राजेश कुमार बंसल, डा. आरती गौड, जेसीडीवी के रजिस्ट्रार डा. सुधांशु गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पड़े– राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में छाए सिरसा के एथलीट (Athletes)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। मदवि के कुलपति प्रोण् राजबीर सिंह ने बच्चों की कठिन मेहनत और उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक विषयों को स्कूलों के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत करना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को शुरूआत से ही अच्छे संस्कार दें, जिससे की बच्चा अच्छी संगत में रहे और अपनी मेहनत से अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन करे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम के शुरूआत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश स्तुति से पूरा पंडाल शिवमय हो गया। शिव के देवोसुर संग्राम, शिव अवतार (हनुमान चालीसा) तथा अन्य अनेक कथाओं के माध्यम से नटराजन शिवए सती दहनए शिव तांडव (वीर भद्र) समुंद्र मंथन, गंगा अवतरण तथा बारह ज्योर्तिलिंगों के अद्भुत मंचन को देखकर उपस्थित सभी अतिथिगण भक्तिरस में डूब गए। इस अवसर पर दी सिरसा स्कूल की डायरेक्टर मनीषा गोदारा ने स्कूल की वर्तमान स्थितिए बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय विकास की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उन्होंने सभी का आभार वक्त किया और उपस्थितजनों का स्कूल की तरक्की में योगदान के लिए धन्यवाद किया। (Prof. Rajbir Singh)