सिरसा। (सतीश बंसल) जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ, (Development) सिरसा के परफार्मिंग आट्र्स स्कूल रंगशाला व केएल थियेटर प्रोडक्शंस के अंतर्गत दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ, सिरसा के महानिदेशक डा. कुलदीप ढींढसा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. सुधांशु गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
ये भी पड़े – ऐलनाबाद की अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई|
जेसीडी रंगशाला व केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने मुख्यातिथि डा. कुलदीप ढींढसा और विशिष्ट अतिथि डा. सुधांशु गुप्ता को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि डा. कुलदीप ढींढसा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर दस दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया और विशिष्ट अतिथि डा. सुधांशु गुप्ता ने भी संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान मुख्यातिथि डा. कुलदीप ढींढसा ने कार्यशाला के सभी विद्यार्थियों से उनका परिचय लिया और अपने वक्तव्य के माध्यम से कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं होता, (Development) बल्कि सर्वांगीण विकास करना होता है। विद्यार्थी जीवन में हमें शिक्षा के साथ-साथ कला से जुड़कर अपना सर्वांगीण विकास करना है। प्रख्यात ऊर्जावान युवा निर्देशक कर्ण लढा के निर्देशन में रंगशाला ने ये दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है तो आप सब इसका भरपूर लाभ उठाएं और अपने सर्वांगीण विकास की नीव रखें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि जेसीडी रंगशाला में अब इस सत्र से अनेकों सांस्कृतिक गतिविधियां होगी, जिससे विद्यापीठ के विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे जिले भर से युवा कलाकर व कलाप्रेमी रंगमंच, संगीत और नृत्य को बखूबी सीख कर कला के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। (Development) अंत में रंगशाला निदेशक कर्ण लढा ने मुख्यातिथि डा. कुलदीप ढींढसा, महानिदेशक, जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा और विशिष्ट अतिथि डा. सुधांशु गुप्ता, रजिस्ट्रार, जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा का इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।