Alwar Gangrape: राजस्थान के अलवर में एक 16 साल की नाबालिक लड़की से 8 युवको द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया हैं| आरोपियों ने उस बच्ची का अश्लील वीडियो भी बनाया और उस नाबालिक बच्ची की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे 50 हज़ार रुपए की रकम भी वसूली|
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Alwar Gangrape आरोपितों ने उनके जिले में रहने वाली एक 16 साल की नाबालिक लड़की की प्राइवेट तस्वीरें प्राप्त करी और उसे ब्लैकमेल किया की अगर वह उन आरोपितों को 50,000 रुपए की रकम नहीं देती तो वह उसकी प्राइवेट तस्वीरें वायरल कर देंगे| बाद में आरोपितों ने उस नाबालिक लड़की को बुलाकर मामले के मुख्य आरोपी के साथ बाकी आरोपितों ने भी उस नाबालिक लड़की का रेप कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल करदी| इस घटने में पीड़ित बच्ची के भाई ने इस मामले की शिकायत अलवर पुलिस को कर मामला दर्ज़ करवाया|
ये भी पड़े – स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी नहीं मिलने वाला अमेरिका को मंकीपॉक्स से छुटकारा|
पुलिस को पीड़ित बच्ची के भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह पता लगा की मुख्या आरोपी के रूप में जाने वाले साहिल ने 31 दिसंबर, 2021 को नाबालिक बच्ची को, मुख्या आरोपी साहिल ने पास की ही एक जगह पर बुलाया और कहा की उसके पास नाबालिक बच्ची की कुछ प्राइवेट तस्वीरें हैं अगर वह नहीं आई तो वह उसकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा| इस डर से वह आंठवी कक्षा की बच्ची उसकी बुलाई जगह पर चली गई जहा पहले से उस मुख्या आरोपी के साथ 7 आरोपी और मौजूद थे| फिर उन 8 आरोपितों ने उस नाबालिक बच्ची के कपडे उतार उसका गैंगरेप किया और साथ ही उस बच्ची की वीडियो भी बनाली थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने उस नाबालिक बच्ची से पैसे भी वसूले और कई बार नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया| इस साल भी आरोपी ने पीड़ित बच्ची से 50 हज़ार वसूले और वह उस बच्ची से और भी पैसे वसूलना चाहता था लेकिन जब पीड़ित बच्ची पैसे देने में असफल रही तो उस मुख्या आरोपी ने उस पीड़ित बच्ची की वीडियो लोकल सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करदी|
जिसके बाद डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस अतुल आगरा ने बताया की IPC सेक्शन 376 डी और यौन अपराधों से बच्चो की प्रोटेक्शन के लिए (पोक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया हैं| पुलिस द्वारा मामले की जांच ज़ारी हैं और सभी फरार आरोपितों की जांच भी जारी हैं|