ब्लॉक कल्याण नगर से डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार जसमेर सिंह इन्सां के माता सुरजीत कौर (Surjit Kaur) इन्सां (78) मंगलवार दोपहर ‘बाद इस नश्वर संसार को छोड़कर सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत परिवार की ओर से सचखंडवासी सुरजीत कौर इन्सां की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए बुधवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित कल्याण नगर गली नंबर 4 से डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही अमर सेवा मुहिम के तहत सचखंडवासी की पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यों के लिए रामा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर हापुड़, उत्तर प्रदेश को दान किया गया।
वहीं उनकी आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। जहां वह दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करने का काम करेंगी। दरअसल सचखंडवासी माता सुरजीत कौर इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मंगलवार दोपहर बाद इस संसार को छोड़कर सतगुरु से ओड़ निभा गए। बाद में परिवारजनों की ओर से बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सचखंडवासी के आवास पर बेनती का भजन बोलकर सचखंडवासी की पार्थिव देह को फूलमालाओं से सजाई एंबुलेंस में रखा गया।
ये भी पड़े– योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना प्राथमिकता : सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal)
तंदुपरांत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के महिला-पुरुष सेवादारों, ब्लॉक कल्याण नगर व आस-पास के ब्लॉकों की साध-संगत पंक्तिबद्ध होकर आवास से शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान साध-संगत ने एंबुलेंस पर पुष्प वर्षा कर सचखंड वासी को नमन किया। (Surjit Kaur)
अंतिम यात्रा में देहदानी सुरजीत कौर इन्सां अमर रहे, अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा, देहदानी सुरजीत कौर इन्सां तेरा नाम रहेगा, के नारों से आसमान भी गुंजायमान हो गया। अंत में आश्रम के मुख्य द्वार से समस्त साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर सचखंडवासी सुरजीत कौर इन्सां को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। इस दौरान ब्लॉक कल्याण नगर, सरसा, शाह सतनाम जी नगर, उपकार कॉलोनी सहित आस-पास के ब्लॉकों की साध-संगत तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन केडिय़ा, निवर्तमान पार्षद जश्न इन्सां, सुनील सहारण, दौलतराम सुखरालियां अनेक राजनीतिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सचखंडवासी को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सचखंडवासी सुरजीत कौर (Surjit Kaur) इन्सां के अंतिम विदाई के समय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटा-बेटी एक समान शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की बेटी बलवीर कौर, पुत्रवधु चरणजीत कौर, कर्मजीत कौर, नछत्तर कौर, पोती गुरप्रीत, हरप्रीत, मनप्रीत, मीनू, मनदीप, राजकुमारी, वीरपाल,कमल, नीमों, पौत्रवधु नीलम इन्सां, पुत्र जसमेर सिंह इन्सां, लखविंद्र इन्सां, बलवीर सिंह, पौत्र गुरसेवक सिंह इन्सां, दवेंद्र, जितेंद्र आदि ने सचखंडवासी की अर्थी को कंधा दिया।
डेरा सच्चा सौदा के इस कार्य की सभी ने सराहना की। सचखंडवासी को अंतिम विदाई देने पहुंचे कांग्रेस नेता नवीन केडिय़ा, निवर्तमान पार्षद जश्न इन्सां, सुनील सहारण व दौलतराम सुखरालियां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम यानी देहदान से इंसानियत का भला हो रहा है। डेरा सच्चा सौदा से प्रेरणा लेकर अब आमजन भी देहदान व नेत्रदान के लिए आगे आ रहा है।