पंचकूला 19 जून 2023: विश्वास फाउंडेशन की उपाध्यक्षा साध्वी शक्ति विश्वास ने (Ambulance) अपने पति स्वर्गीय ऋषि संकल्प विश्वास जी की स्मृतियों को ताज़ा रखने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला को एक मारुति ईको एम्बुलेंस डोनेट की। जिसका उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। यह एम्बुलेंस विश्वास फाउंडेशन की और से अध्यक्षा साध्वी नीलिमा विश्वास ने रीसीव की।
ये भी पड़े – कांग्रेस ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए, कहा- 49 दिन से जल रहा मणिपुर और बिना कुछ कहे PM जा रहे विदेश’
साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया की शहर में एम्बुलेंस की आवश्यकता और कमी को देखते हुए ट्राईसिटी को समर्पित की जा रही है। ट्राईसिटी में एम्बुलेंस की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। जिसकी कमी आज पूरी हो गई है। (Ambulance) आपातकालीन की स्थिति में यह एम्बुलेंस मरीजों को ट्राईसिटी के किसी भी अस्पताल में निशुल्क छोड़कर आएगी। इस लोकार्पण के कार्यक्रम में विश्वास फाउंडेशन के कई अनुयायी भी मौजूद रहे। अगर शहर में किसी को भी एम्बुलेंस की आवश्यकता है वो दिए नंबर 9216333300 पर संपर्क कर सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?