केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए हिट एंड रन कानून का पूरे देश में पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरसा में भावदीन टोल प्लाजा पर इस काले कानून को रद्द करवाने के लिए धरनारत ट्रक चालकों का वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने समर्थन किया और कहा कि इस लड़ाई में वे तन-मन-धन से चालकों के साथ हंै। चावला (Amir Chawla) ने कहा कि सत्त्ता के नशे में चूर इस तानाशाही सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जो भी कानून बनाए हैं, उन संबंधी किसी से राय तक लेना उचित नहीं समझा गया और जबरन इन कानूनों का बोझ जनता पर थोप दिया गया।
ये भी पड़े– गरीबों की मदद करना सराहनीय कार्य : डा. इंद्र गोयल (Dr. Indra Goyal)
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले किसानी को खत्म करने के लिए तीन कृषि कानून लेकर आई, लेकिन देश के जागरूक किसान ने डटकर सरकार का विरोध किया और मजबूरन देश के प्रधानमंत्री को तीनों काले कानूनों को वापस लेने का ऐलान करना पड़ा। चावला ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता का आलम ये है कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा करने के बाद भी उस कानूनों को रद्द नहीं किया गया, जिसके विरोध में देश का किसान एक बार फिर दिल्ली में मोर्चा लगाएगा। वहीं हाल ही में पारित किए गए हिट एंड रन कानून को लेकर चावला ने कहा कि ये कानून केवल ट्रक चालकों के लिए नहीं है। आम जनता को अभी इस कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ट्रक चालकों ने पहल कर इस कानून का विरोध कर जनता को जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश का ट्रांसपोर्ट ट्रकों से ही चलता है, अगर ट्रक संचालक अपनी पर आ गए तो सरकार को अर्श से फर्श पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। चावला ने कहा कि सरकार ने इस कानून के तहत दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के लिए 10 साल की सजा व 7 लाख जुर्माना तो तय कर दिया, लेकिन यदि दुर्घटना करने वाला चालक मौके से न भागे और उपस्थित भीड़ उसे मार दे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? सरकार ने इसके लिए तो कानून में कोई प्रावधान नहीं किया। चावला (Amir Chawla) ने आमजन से भी आह्वान किया कि ट्रक चालकों की इस लड़ाई में वे पूरी एकता व ताकत के साथ सहयोग करें, ताकि इस तानाशाही सरकार को झुकाया जा सके।