जैसा की हम सब जानते ही हैं अब ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट के (Amitabh Bachchan Tweet) आगे से अपना ब्लू टिक हटा दिया हैं. और अब ट्विटर के मालिक यानी Elon Musk ने उसे पेड कर दिया हैं. यदि अब कोई भी व्यक्ति जिसको अपने ट्विटर अकाउंट के आगे वेरिफाइड साइन चाहिए उसके लिए व्यक्ति को 8 डॉलर का हर महीने भुगतान करना पड़ेगा|
वही 20 अप्रैल के दिन ट्विटर ने बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज झटका दे दिया था. क्यूंकि इसी दिन ट्विटर ने सभी वेरिफाइड अकाउंट के आगे से ब्लू टिक हटा दिया था। जैसे ही अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा, वैसे ही सोशल मीडिया पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए ट्विटर से अपना ब्लू टिक वापस दिए जाने की मांग की।
जिसके लिए उन्होंने ट्विटर के मालिक Elon Musk से गुहार लगाई थी. अब जब उनका अकाउंट वापस से वेरिफाइड हो गया है, तो बिग बी ने अब द्वारा एक से बढ़कर एक ट्वीट किया है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। (Amitabh Bachchan Tweet) वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर अपने पिता की लिखी कविताएं और अपनी दिनचर्या से जुड़ी बातों का जिक्र करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लू टिक वापस मिलने पर तीन ट्वीट किए, जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट गई है।
ये भी पड़े – लोकसभा आवास समिति के निर्देशानुसार, राहुल गांधी आज खाली करेंगे अपना सरकार बंगला|
अमिताभ बच्चन ने किए ये ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘इ, लेओ! और मुसीबत आई गई! सब पूछत है, Twitter के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई ? (Amitabh Bachchan Tweet) तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया 🐦 होत है ना , तो मौसी।’
इसके पहले उन्होंने दो और ट्वीट किए, जिसमें से एक में उन्होंने लिखा, ‘अरे twitter मौसी ! गजब होए गवा !! उ, नील कमल लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा! तो हम सोचा , तनिक ओका company देई दें । ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा गाड़ दिये ! अरे , गाड़े में time लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा! बताओ ! अब? का करी?’
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एलन मस्क के लिए गाया गाना
इसी ट्वीट को करने के साथ ही बिग बी ने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने एलन मस्क के लिए गाना गाया है। अमिताभ ने लिखा, ‘ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ ,नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया! (Amitabh Bachchan Tweet) गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है musk musk…तू चीज़ बड़ी है, musk’ इस गाने के साथ बिग बी एलन मस्क का शुक्रियादा किया|
फैंस ने ली चुटकी
अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। (Amitabh Bachchan Tweet) ब्लू टिक को लेकर उन्होंने भी भोजपूरी भाषा में मजेदार रिप्लाई दिया। एक ने लिखा, ‘वाह वाह…..बंधाई हो साहेब, मस्क भी समझ गयल होई, की रिश्ते में त हमार बाप लागेला आप बच्चन साहेब!’
एक फैन ने तो गाना ही गा दिया। अभिषेक बंसल नाम के यूजर ने लिखा, ‘नीले नीले अम्बर पर चांद जब आये प्यार बरसाए हमको तरसाए ऐसा कोई साथी हो musk ऐसा कोई प्रेमी हो musk प्यास दिल की बुझा जाए।’ बता दें कि ब्लू टिक हटाए जाने पर शाहिद कपूर ने भी मजेदार अंदाज में टिक वापस किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कबीर सिंह स्टाइल में ब्लू टिक वापस किए जाने की बात कही थी।
Mere blue tick ko kisne touch kiya… Elon, tu wahi ruk main aaraha hu.
Haha 😂 https://t.co/fuzsEUds9o
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 21, 2023
(Amitabh Bachchan Tweet) हालांकि, अब अपने अकाउंट के आगे ब्लू टिक के लिए अब सभी को हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा तब जाकर यह ब्लू टिक एकाउंट्स के आगे लगाया जाएगा|