Amritpal Singh Arrested :- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिछले 36 दिनों से देश के अलग–अलग राज्यों में छुपने वाला अमृतपाल आज सुबह–सुबह पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया| जानकारी के लिए बता दे की वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.
ये भी पड़े – वाटर सेस को लेकर होगी हिमाचल के CM सुक्खू और हरियाणा के CM खट्टर की मुलाकात|
36 दिन बाद पुलिस क़ो मिली कामयाबी
अमृतपाल सिंह को पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से गिरफ्तरा किया है. अमृतपाल 36 दिन बाद पुलिस के हाथ आया है. अजनाला कांड के बाद से अमृतपाल पुलिस की पहुंच से दूर भागता नज़र रहा था. बीते तीन दिन पहले यानि बीते वीरवार को भगोड़े अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोककर हिरासत में लिया गया था.
पंजाब के मोगा गुरुद्वारे से हुआ गिरफ्तार अमृतपाल (Amritpal Singh Arrested)
आपको बता दे की अमृतपाल के सभी साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी. खबरों के अनुसार बताया गया है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया. हो सकता है कि अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएं. पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह क़ो पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार Punjab के मोगा गुरुद्वारे में अमृतपाल ने शरण ली थी और 36 दिन से फरार भगोड़े अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने Surrender कर दिया है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
देश के कई राज्यों में पुलिस लगातार कर रही थी तलाश
जब अमरपाल फरार चल रहा था उस दौरान उसने Social Media से कई बार वीडियो Upload किये थे. सबसे पहले पुलिस की तरफ से 18 मार्च क़ो अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए Planning की गई थी. इस दौरान उसके कई साथियों को तो पकड़ लिया गया मगर अमृतपाल भागने में सफल हो गया. तब से Police लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वह भेष बदल–बदलकर लगातार पुलिस से बचता जा रहा था. फिलहाल अमृतपाल पुलिस की हिरासत में आ चुका है. आज सुबह 10 बजे पंजाब पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गयी जिसके बाद पुलिस ने ये कहा की अब अमृतपाल से उन्हें कई राज़ पता चल सकते है. फ़िलहाल अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया जायेगा|