Amritpal Singh Arrest: 36 दिनों तक फरार रहने के बाद रविवार (23 अप्रैल) को पंजाब के मोगा गुरुद्वारा से खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर क्यों अमृतपाल ने इतनी आसानी से सरेंडर कर दिया. कहीं अमृतपाल की पत्नी ही तो इसकी वजह नहीं थी. दरअसल, तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार (21 अप्रैल) को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था. इसके बाद से वह जांच एजेंसी की रडार पर आ गई थी. जहा जांच एजेंसी द्वारा अमृतपाल की पत्नी से मामले की पूछताछ भी की गई थी|
माना जा रहा है कि अमृतपाल ने पत्नी पर जांच एजेंसी का शिकंजा कसने के बाद ही सिरेंडर करने का फैसला किया. उसे डर लगने लगा था कि कहीं उसका पूरा परिवार पुलिस की रडार में न आ जाए. (Amritpal Singh Arrest) उसे इस बात का भी अंदेशा हो चुका था कि वह अब ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकता. जांच एजेंसियों ने उसे पूरी तरह से घेर लिया था. उसके सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. जिस कारण रविवार (23 अप्रैल) को अमृतपाल ने सरेंडर कर दिया था|
किरणदीप कौर से पहले भी हुई थी पूछताछ
किरणदीप कौर फरवरी में अपनी शादी से एक हफ्ते पहले ही लंदन से भारत आई थी. उसका वीजा जुलाई में खत्म हो रहा है. (Amritpal Singh Arrest) हाल ही में उसे लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश के दौरान अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था. उससे पिछले महीने अमृतपाल सिंह की मां के साथ अमृतसर के जल्लुपुर खेड़ा गांव में भी पूछताछ की गई थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन चार राज्यों में घूमता रहा अमृतपाल
सूत्रों ने बताया, अमृतपाल सिंह चाहता था कि पहले उनकी पत्नी सुरक्षित देश से बाहर निकल जाएं. उसे डर था कि अगर पहले वह चला गया तो उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Amritpal Singh Arrest) 6 मार्च को अपने ही एक साथी को छुड़ाने के लिए उसके समर्थकों ने अजनाला थाने पर धावा बोला था. इसके बाद ही उसके समर्थक और वह पुलिस की रडार में थे.
जिसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली इन चारो जगह के बीच ही घूमता रहा क्योंकि वह ज्यादा समय के लिए एक ही जगह पर नहीं रुक सकता था. अगर ऐसा होता तो वह पकड़ा जाता जिस कारण वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. (Amritpal Singh Arrest) लेकिन अपने परिवार के चलते उसने पुलिस को खुद को सरेंडर कर दिया. हालांकि, पुलिस द्वारा अमृतपाल से पूछताछ की जा रही हैं|