नई दिल्लीl अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर(Rhea Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें पिंक कलर की बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में खड़े होकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl कवर फोटो में वह स्विमिंग पूल में खड़ी होकर पोज दे रही हैl उन्होंने चश्मा लगा रखा हैl उनके बाल खुले हुए हैं और वह स्माइल करती नजर आ रही हैंl इसमें रिया कपूर का स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl इसकी बाद की फोटो में वह स्विमिंग पूल में स्विम करती नजर आ रही हैl
रिया कपूर ने बोल्ड तस्वीरें शेयर की है
रिया(Rhea Kapoor) ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने इस फोटो में कम एडिटिंग की हैl इसका कारण यह है कि मैं बड़ी हो गई हूं और अब मैं ध्यान रखती हूंl मैं खास पास्ता खाती हूं और मैं झूठ नहीं कहूंगीl यह फोटो मेरे पति करण बुलानी ने खींची हैl’
रिया कपूर की तस्वीरें वायरल हो गई है
रिया कपूर(Rhea Kapoor) की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर डेढ़ सौ के करीब कमेंट किए गए हैंl सोनम कपूर ने लिखा है, ‘मुझे यह स्विमसूट चाहिएl’ वहीं भूमि पेडणेकर ने लिखा है, ‘ब्रोl’ वहीं एक अन्य कमेंट में सोनम कपूर में लिखा है, ‘वाहl’ सुनीता कपूर ने स्टाइलिश इमोजी की हैl शिवानी बेदी ने फायर की इमोजी शेयर की हैl कई लोगों ने हॉट, नाइस, ब्यूटी ऑन बीच ड्यूटी, गॉर्जियस, जैसे कमेंट्स भी किए हैl
रिया कपूर की तस्वीरें पति करण बुलानी ने खिंची है
रिया कपूर(Rhea Kapoor) की तस्वीरें पति करण बुलानी ने खिंची हैl एक अन्य फोटो में उन्हें पति के साथ इंजॉय करते हुए देखा जा सकता हैl दोनों इन दिनों मालदीव में है और वेकेशन मना रहे हैंl रिया कपूर फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया हैl उन्होंने हाल ही में शादी की हैl