पशुपालन (Animal Husbandry) एवं डेयरी विभाग सिरसा के उपनिदेशक डा. विद्यासागर बंसल व उपमंडल अधिकारी डा. राकेश निंबरिया के आदेशानुसार पशु चिकित्सालय चाहरवाला द्वारा पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू बीमारी से बचाव के लिए संयुक्त टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पशु चिकित्सालय चाहरवाला के प्रभारी डा. अनिल कुमार बैनीवाल की देखरेख में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत पशु चिकित्सालय चाहरवाला के अधीन गांव चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बगडिय़ा, कागदाना, गंजा रूपाणा, रूपाणा बिश्नोइयान व शक्कर मंदोरी में हजारों पशुओं को टीके लगाए जाएंगे।
ये भी पड़े– Police Personnel की टीम ने ग्राम पंचायत के सहयोग से विभिन्न खेल गतिविधियां शुरू करवाई
पशु चिकित्सक डा. अनिल कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में 4 माह से छोटे बच्चे व 7 माह से ज्यादा के गर्भधारण वाले पशुओं को छोड़ा जाएगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को टीकाकरण अवश्य करवाएं, ताकि इन बीमारीयों से बचाव किया जा सके और अपने पशुओं के कान में 12 अंकों का बार कोड सहित टैग भी अवश्य लगवाएं। यह टैग पशुओं को नि:शुल्क लगाया जाता है जो की पशु की पहचान के लिए आवश्यक है। डा. अनिल कुमार ने बतया कि अलग-अलग टीमें बनाकर गांवों में घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया। (Animal Husbandry)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?