सिरसा। (सतीश बंसल) उपनिदेशक पशु पालन विभाग डा. विद्या सागर बांसल व (Animal Husbandry Department) उपमंडल अधिकारी डा. राकेश निंबरिया की देखरेख में राजकीय पशु अस्पताल पंजुआना में पौधारोपण अभियान चलाया गया। उपनिदेशक डा. बांसल ने बताया कि स्टाफ की ओर से इस मौके पर राजकीय पशु चिकित्सालय साहुवाला प्रथम में 25 और भंगू में भी 15 पौधे, जिनमें फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित किए गए। इसी प्रकार गांव ढाबां, सहारनी में भी पौधारोपण किया गया।
ये भी पड़े – 18 से 23 जुलाई तक सिरसा दौरे पर रहेंगे राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल|
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण प्रदूषित हो गया है, जिसके कारण मनुष्य का सांस लेना भी दुभर हो गया है। अधिक प्रदूषण के कारण हवा में जहरीली गैस व अन्य कारक बढ़ रहे है, जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अधिक से अधिक पौधारोपण से ही इन कारकों को कम किया जा सकता है। गांव ढाबां अस्पताल के पशु चिकित्सक डा. सुरेंद्र ने बताया कि पौधारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पेड़-पौधे न केवल हमें स्वच्छ वातावरण देते है, बल्कि इसके अलावा लकडिय़ां व कई औषधियां भी देते है, जिनसे गंभीर से भी गंभीर बिमारी का उपचार किया जा सकता है। (Animal Husbandry Department) इस मौके पर वीएलडीए प्रदीप कुमार, मुरारी शर्मा, रविकांत, युवराज, सुरेश कुमार, डा. अंगराज, सुरेंद्र कुमार सहित ग्रामीणों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई व पौधारोपण में सहयोग किया।