उत्तराखंड से एक शर्मशार करने वाली खबर सामने आयी हैं जिसका शिकार 19 साल की (Ankita Bhandari Murder Case) अंकिता भंडारी हुई हैं| उत्तराखंड के एक रिसोर्ट में नौकरी करने वाली यह युवती अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर करी हत्या| अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल ने बताया की गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली श्रीकोट, पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी (19) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी 18 सितंबर से लापता थी| जिसकी शिकायत उसी के रिसोर्ट के संचालक पुलकित आर्य ने पुलिस को करी और बताया की अंकिता भंडारी जो हमारे रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट का पद संभालती हैं वह 18 सितम्बर से लापता हैं| डीएम पौड़ी ने 22 सितम्बर को इस केस को लक्ष्मणझूला पुलिस को जांच के सौंप दिया| एएसपी पौड़ी शेखरचंद्र सुयाल ने बताया की रसोर्ट के मालिक अंकिता भंडारी को रिसोर्ट में आये जितने भी गेस्ट हैं उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रहे थे जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ़ इंकार कर दिया था|
ये भी पड़े – पंजाब में हिंदू पुजारी की हत्या मामले में एक और चार्जशीट
वह उससे इस बारे में हर बार बोलते रहते हैं परन्तु वह हमेशा इस घिनोने काम के लिए इंकार ही करती रही और उसके बार बार इंकार करने पर तीनो आरोपियों से उसकी काफी बार बहस भी हुई हैं फिर भी वह उसपर इस घिनोने काम के लिए दबाव डालते थे| ऐसा ही कुछ 18 सितम्बर को भी हुआ उन्होंने उसको इस बारे में दुबारा बोला लेकिन अंकिता (Ankita Bhandari Murder Case ) ने इस बार भी मना कर लिया और गुस्सा भी हो गई थी| गुस्से से भरी अंकिता को मनाने के लिए रिसोर्ट का मालिक पुलकित आर्य, और अंकिता के दो और अन्य आरोपी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर दो पहिया वाहन ऋषिकेश लेकर गए थे| जहाँ तीनो आरोपियों ने चीला शक्ति नहर ने किनारे शराब भी थी और गुस्से में उन तीनो आरोपितों ने अंकिता को उस नहर में धक्का दे दिया जिससे बाद वह पानी में 2 बार ऊपर भी आई थी और चिल्ला रही थी परन्तु उन्होंने उसकी सहायता नहीं करी जिस कारण उसकी मौत हो गई|
पुलिस ने जब रिसोर्ट की CCTV फुटेज खंगाली तब उन्होंने देखा की एक स्कूटी और एक बाइक समेत 4 लोग उसपे सवार थे परन्तु पुलिस को गुमराह करने क लिए रिसोर्ट का मालिक पुलकित आर्य, और अंकिता के दो और अन्य आरोपी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर ने पलिस में जब शिकायत दर्ज़ करी थी उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं जिससे पुलिस को साफ़ सा उनपर शक हो रहा था क्यूंकि जब वह लोग रिसोर्ट अंकित के बिना लौटे तो वह कैमरा में रिकॉर्ड हो गया था|
अंकिता (Ankita Bhandari Murder Case) के जब फ़ोन को खंगाला गया तब उसने अपने एक करीबी दोस्त को यह भी बताया था की वह उससे किश करने की कोशिश करता हैं तब उसके दोस्त ने पूछा कोण पुलकित तो उसने हाँ में जवाब दिया था| मतलब उन लोगो की पहले से ही उसपर गन्दी नज़र भी थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन तीनो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिश करी लेकिन पुलिस ने जब रिसोर्ट की CCTV फुटेज खंगाली तब उन्होंने देखा की एक स्कूटी और एक बाइक समेत 4 लोग उसपे सवार थे परन्तु पुलिस को गुमराह करने क लिए रिसोर्ट का मालिक पुलकित आर्य, और अंकिता के दो और अन्य आरोपी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर ने पलिस में जब शिकायत दर्ज़ करी थी उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं जिससे पुलिस को साफ़ सा उनपर शक हो रहा था क्यूंकि जब वह लोग रिसोर्ट अंकित के बिना लौटे तो वह कैमरा में रिकॉर्ड हो गया था|
जिससे पुलिस को (Ankita Bhandari Murder Case) सारा मामला साफ़ साफ़ समझ आ गया|