पंचकूला 20 मई : राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व (Annual cultural program) पुरस्कार वितरण समारोह तरंग आयोजित किया गया। समारोह प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता के संबोधन से शुरू हुआ। संस्था का यह पहला वार्षिक समारोह था समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर विनस रेमेडीज से पंकज बंसल, सीनियर मैनेजर, सिग्नम इलेक्ट्रोवेव से सिद्धांत जिंदल, सीईओ, सीएचसी नानकपुर से डॉक्टर मनीष गर्ग एवं धर्मपाल नेगी एक्स सरपंच नानकपुर शामिल हुए। समारोह में एकल गायन, ग्रुप गायन, भांगड़ा, डांस व कविताएं आदि का आयोजन किया गया।
समारोह में 167 पुरस्कार दिए गए जिसमें से 71 एकेडमिक पुरस्कार 58 खेल पुरस्कार और 24 डिप्लोमा टॉपर्स 2018, 2019 पासआउट स्टूडेंट्स को दिए गए। खेल पुरस्कार में कबड्डी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन टीम के विजेताओं और समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। (Annual cultural program) संस्था में 17 मई को पोस्टर मेकिंग और 18 मई को रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिनके विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके बाद जिला स्तर पर एग्जीबिशन में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। वार्षिक समारोह बहुत ही शानदार तरीके से चला तथा प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने अंतिम संदेश में सभी चीफ गेस्ट, स्टाफ और विद्यार्थियों के पूर्ण सहयोग के लिए उनको धन्यवाद किया। (Annual cultural program) अंत में चीफ गेस्ट और राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर के स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता को चीफ पैटर्न से सम्मानित किया और उनका तहे दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने इतने शानदार वार्षिक समारोह का आयोजन करवाया।