सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा (Result) का हर साल की तरह इस बार भी वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा हैं। बृहस्पतिवार को घोषित किए गए कक्षा एलकेजी से कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं का शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम जानकार विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में कक्षाओं में ऑल ओवर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर की गई।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी|
इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने कहा कि डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन आशीर्वाद, (Result) उचित मार्गदर्शन और स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत की बदौलत हमारे विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि हम पूज्य गुरुजी के चरणों में अरदास करते हैं कि वे हम सभी पर इसी तरह अपना पावन आशीर्वाद बनाए रखें।
प्रधानाचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। (Result) ओवरऑल कक्षावार प्रथम रहे छात्रों की सूचि कक्षाओं के ओवरऑल परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि कक्षा एलकेजी में मनरूप सिंह, गुरशान सिंह, एकमजोत ने प्रथम स्थान हासिल किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी प्रकार यूकेजी में पीयूष बंसल, प्रथम कक्षा में साहिबजोत सिंह, आरव इन्सां, स्नेहमीत, दूसरी कक्षा में सार्थक, तीसरी कक्षा में अर्पित देवांश, चौथी कक्षा में गुरलीन, पांचवीं कक्षा में सेमन इन्सां ने प्रथम स्थान हासिल किया। छठी कक्षा में नमन, 7वीं में गुरुअंश, 8वीं में अंकित, 9वीं में मोक्ष कासनियां पहले स्थान पर रहा। (Result) 11वीं कक्षा मेडिकल संकाय में कर्णवीर, नॉन मेडिकल में कृष, कॉमर्स संकाय में अनमोल सैनी, आट्र्स संकाय में जतिन ढिल्लों ने पहला स्थान अर्जित किया है।