शाह सतनाम (Shah Satnam) जी बॉयज कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2024 का वीरवार को समापन हो गया है। प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 8 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज पदक के साथ स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। जबकि मास मास्टर्स की टीम चार स्वर्ण, एक सिल्वर व 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ रनर अप रही। स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स की टीम बैडमिंटन, शतरंज, डॉज बॉल व रस्साकशी में विजेता रही। वहीं बेस्ट एथलीट स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स का प्रदीप रहा। जबकि बेस्ट प्लेयर एनसीसी-जियोग्राफर्स की शूटिंग वॉलीबॉल टीम का प्रदीप, बैडमिंटन में स्पोट्र्स स्ट्राइकर्स का अभिषेक, डॉज बॉल में स्पोट्र्स स्ट्राइकर्स का सुशील चुना गया।
ये भी पड़े– 15 मार्च को रोड़ी में होगी विश्व वाल्मीकि (Valmiki) धर्म संसद
समापन समारोह में शाह सतनाम जी रिसर्च व डेवलपमेंट फाउंडेशन से रिटायर कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता टीमों और उनके खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह भी मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को जीवन के एक अभिन्न अंग के रुप में अपनाना चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लक्ष्य निर्धारित करके लगातार कठिन परिश्रम करना चाहिए। प्रतियोगिता के आयोजन में बतौर ज्यूरी मेंबर डॉ. अनिल बेनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल मौजूद रहे। जबकि ओग्रेनाइजिंग कमेटी में सहायक प्रोफेसर अमित बुला, कुलदीप, हरचरण सिंह, राजबीर सिंह व अशोक कुमार उपस्थित रहे। तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2024 में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला मास मास्टर्स व स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। (Shah Satnam)
जिसमें स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवरों में 74 रन बनाए। मास मास्टर्स की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए चार ओवरों में सात विकेटों से मैच अपने नाम किया। किक्रेट में मास मास्टर्स टीम से मैन ऑफ दा सीरीज रणदीप व मैन ऑफ दा मैच जीतेश रहे। वहीं शूटिंग वॉलीबॉल में एनसीसी-जियोग्राफर्स की टीम ने स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स को 22-11 से मात देते हुए मुकाबला अपने नाम किया।