यूपी के प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड से (Umesh murder case) जुड़े शूटर्स भले ही ढेर किए जा चुके हो लेकिन इस हत्याकांड से जुड़े खुलासों का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। अब इस हत्याकांड से जुड़ा एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जोकि 21 फरवरी का बताया जा रहा है।
वीडियो में शूटर्स द्वारा की गई गतिविधियां देखने के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शूटर्स 21 फरवरी को भी उमेश पाल की हत्या करने की तैयारी से आए थे लेकिन आखिरी समय में पुलिस जीप आ जाने से सारी तैयारी धरी की धरी रह गई थी। ठीक ऐसा ही दृश्य 24 फरवरी को भी नजर आया जब शातिरों उमेश पाल पर हमले करके उसकी हत्या को अंजाम दिया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस वीडियो में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के गुर्गों ने 21 फरवरी की शाम भी उमेश पाल को सुलेम सराय जयंतीपुर में घर के बाहर हमले की कोशिश की थी और उमेश पाल की हत्या करने के लिए सभी शूटर उनके घर की गली के बाहर पहुंच भी गए थे। लेकिन उसी वक्त पुलिस जीप के आ जाने से शुटर्स इस वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। CCTV में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। (Umesh murder case) अरमान और गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर हैं और क्रेटा कार भी दिखाई दे रही है। लेकिन उन्होंने इस वारदात को 24 फरवरी को अंजाम दिया और वह इसमें कामयाब भी रहे. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में भी जुटी हैं|